Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंखुशखबरी! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने PM Shri Dharmik Paryatan Heli Seva का...

खुशखबरी! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने PM Shri Dharmik Paryatan Heli Seva का किया उद्घाटन, दो ज्योतिर्लिंगों के लिए सेवा शुरू

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

Dhirendra Shastri ने भरी सनातन की हुंकार! CM Mohan Yadav, Khesari Lal Yadav समेत कई दिग्गजों का संदेश लेकर शुरू की यात्रा

Dhirendra Shastri: सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं।

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

PM Shri Dharmik Paryatan Heli Seva: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन में डीआरपी लाइन्स स्थित हेलीपैड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया।आपको बता दें कि पीएम श्री उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर-भोपाल के बीच धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा के लिए फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट का भी डिजिटल शुभारंभ किया। बता दें कि पहले चरण में भोपाल-सिंगरौली-जबलपुर-रीवा के बीच एयर टैक्सियों का संचालन शुरू होगा।

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का उद्घाटन करने के बाद कहा,

“मध्य प्रदेश सरकार राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है, दो ज्योतिर्लिंगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई हैं।”

मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “विकास भी, आध्यात्म भी आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से गंगा दशहरा के पावन पर्व पर “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री bjpanilfirojiya जी एवं अन्य कई गणमान्य साथी व नागरिक उपस्थित रहे”।

8 शहरों से जुड़ेगी सेवा

जानकारी के मुताबिक पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा राज्य के 8 शहरों से जुड़ेगी जिसमे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो शामिल है। माना जा रहा है कि इससे लोगों को काफी सुविधा होगी वहीं लोग आसानी से सफर भी कर सकेंगे।

Latest stories