Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: योजना के तहत यूपी सरकार सोलर...

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: योजना के तहत यूपी सरकार सोलर प्लांट लगाने पर दे रही है सब्सिडी, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

Date:

Related stories

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 की शुरुआत। बता दें कि इस योजना के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। यूपी सरकार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से इस योजना के बारे में जानकारी दी है।

यूपी सरकार ने दी जानकारी

यूपी सरकार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि आमजन को बिजली बिल से राहत देने के लिए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना संचालित की जा रही है।

आवासीय उपभोक्ताओं को 2KW, 3KW, 4KW, 5KW के सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने में केंद्र व #UPGovt की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।

प्लांट की क्षमताकेंद्र सरकार अनुदानप्रदेश सरकार अनुदानईएमआईछत आवश्यकता
2 किलोवाट 70% सब्सिडी60000300001000 (4 वर्ष तक)200sqft
3 किलोवाट 60% सब्सिडी78000300001800 (4 वर्ष तक)300 sqft
4 किलोवाट 45% सब्सिडी78000300003300 (4 वर्ष तक)400 sqft
5 किलोवाट 40% सब्सिडी78000300004200 (4 वर्ष तक)500 sqft

कैसे करें अप्लाई

स्टेप – 1

  • pmsuryagarh.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें” लिंक या नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ सत्यापित करें।
  • अपना राज्य और जिला चुनें।
  • अपनी विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें।
  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें।
  • उपभोक्ता का नाम दर्ज करें।
  • ईमेल दर्ज करें।
  • बिजली बिल और छत/अन्य क्षेत्र की फोटो अपलोड करें जहां सौर पैनल स्थापित किए जा सकते हैं।
  • फिर अंत में कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

  • उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
  • फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।

स्टेप – 3

एक बार जब आपको व्यवहार्यता अनुमोदन मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से सोर पैनल स्थापित करवाएं।

स्टेप – 4

एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें

स्टेप – 5

नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से एक कमीशनिंग प्रमाणपत्र उत्पन्न किया जाएगा

स्टेप – 6

एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए, तो पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।

Latest stories