Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPM Ujjwala Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला.एलपीजी...

PM Ujjwala Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला.एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

PM Ujjwala Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी राहत को एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यह राहत 300 रुपये प्रति सिलेंडर पर मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी थी। यह सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को खत्म हो रही थी, लेकिन अब नए फैसले के तहत यह सब्सिडी मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

सरकार ने क्या कहा?

PM Ujjwala Yojana
Piyush Goel

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस कदम से करीब 10 करोड़ परिवारों को फायदा होने की उम्मीद है। इस पर 12000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

PM Ujjwala Yojana पर पहले सब्सिडी 200 रुपये थी

पिछले साल तक योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। हालांकि, अक्टूबर 2023 में सब्सिडी राशि 100 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई। भारत सरकार वर्तमान में लाभार्थियों को 12 रिफिल पर यह सब्सिडी देती है।

PM Ujjwala Yojana योजना 2016 में शुरू की गई थी

आपको बता दें कि PM Ujjwala Yojana मई 2016 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है। 31 अक्टूबर 2023 तक योजना के तहत 9.67 करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। पिछले साल, प्रधान मंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने की योजना के विस्तार को मंजूरी दी है। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान के साथ पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।

Latest stories