Home ख़ास खबरें Manipur Violence: महिलाओं से बर्बरता मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी के...

Manipur Violence: महिलाओं से बर्बरता मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी के खिलाफ मिले कई सबूत, वीडियो बनाने वाला फोन भी बरामद

0
Manipur Violence
Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं से बर्बरता मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि, अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। इनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है, जिसे पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया था। पुलिस को मुख्य आरोपी के खिलाफ कई सबूत भी मिले हैं।

वीडियो बनाने वाला फोन भी बरामद

इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से वीडियो बनाने वाला फोन भी बरामद कर लिया है। ये वही फोन है जिससे कुकी महिलाओं की नग्न परेड का वीडियो बनाया गया था। इस फोन के मिलने से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ये फोन जांच में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है। फिलहाल मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

आरोपियों को 11 दिन की पुलिस रिमांड

पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि अब तक 6 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जिन्हें 11 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा वायरल वीडियो के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी का फोन भी बरामद किया गया है। जिसे जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है। अधिकारी ने दावा किया है कि ये वही फोन है जिससे वीडियो बनाया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version