Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंPoonch Terrorist Attack: 2 सालों में पुंछ में बढ़ी आतंकी हमले की...

Poonch Terrorist Attack: 2 सालों में पुंछ में बढ़ी आतंकी हमले की घटनाएं, NIA करेगी जांच, चीन को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

Turkey Terror Attack: Middle East में खलबली! तुर्की ने Iraq-Syria के कई हिस्सों पर किया हवाई हमला; पढ़ें रिपोर्ट

Turkey Terror Attack: मध्य पूर्व (Middle East) में जंग की एक नई दास्तां छिड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की (Turkey) की राजधानी अंकारा (Ankara) में हुए आतंकी हमले के बाद एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) आर्मी ने Iraq और Syria के कई हिस्सों में एयरस्ट्राइक (Turkish Airstrike) किया है।

Gagangir Terror Attack पर J-K CM Omar Abdullah और Farooq Abdullah के बीच मतभेद, NC चीफ बोले ‘यहां पाकिस्तान बना…’

Gagangir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनीर नामक स्थान पर हुए आतंकी हमले को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Doda Terror Attack में शहीद हुए कैप्टन ब्रजेश थापा के पिता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दु:ख की बात यह है कि हम उससे…’

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से आज सुबह एक ऐसी खबर आई जिसने मानों समस्त देशवासियों को झकझोर कर रख दिया। दरअसल डोडा जिले में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी व 3 सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

Doda Terror Attack: ‘पिछले 38 दिनों में 9 आतंकी हमले,’ डोडा में मुठभेड़ के बीच Congress का BJP सरकार पर प्रहार

Doda Terror Attack: केन्द्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से आज फिर एक बार दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत 4 सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं।

Punjab News: Kathua Terror Attack में शहीद हुए जवानों को CM Mann ने दी श्रद्धांजलि, घायल सैनिकों के लिए जारी किया संदेश

Punjab News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते दिन घात लगाकर बैठे आतंकियों ने भारतीय सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले की चपेट में आने से भारत के 5 वीर जवान शहीद हो गए।

Poonch Terrorist Attack: पुलवामा की घटना आप सभी को याद ही होगा। यह ऐसी घटना थी जिसने देश के एक – एक लोगों को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना के बाद लगातार सेना की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे । इसके बावजूद इस तरह की घटना खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अगर हम पिछले 3 सालों की बता करें तो 5 ऐसी ही घटनाओं को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। बता दें कि गुरुवार को पुंछ जिले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। आज उन सभी के नामों को जारी किया गया है।

सेना के द्वारा बताया गया है कि इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, लांस नायक देबशीष बसवाल, सिपाही सेवक सिंह, सिपाही हर किशन सिंह, शामिल थे। इस हमले के बाद से सरकार ने इसके जांच के आदेश दे दिया है। इसकी जांच एनआईए की टीम के द्वारा करवाया जाएगा। आज एनआईए की टीम घटना स्थल पहुंचेगी।

इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

गुरुवार को सेना के जवानों पर हुए हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से ही जुड़ी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। सेना की तरफ से इस हमले के बाद जानकारी दिया गया है कि पुंछ में हो रहे भरी बरसात और लो विजिबिलिटी का फायदा इन आतंकवादियों को मिला और इन्होंने गोलीबारी करते हुए ग्रेनाइड से हमला किया । सेना के ये जवान ट्रक में राशन और ईधन लेकर कैंप में जा रहे थे लेकिन ग्रेनाइड की वजह से ट्रक में आग लग गई।

दो सालों में बढ़ी वारदातें

वैसे तो आए दिन बॉर्डर पर गोलीबारी और पाकिस्तान के नापाक हरकत से जुड़ी खबर आती रहती हैं। अगर पिछले दो साल की बता किए जाए तो एक के एक चार बड़ी घटनाओं को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं कम हुई हैं लेकिन अभी तक इन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाया है। बीते दो सालों की अगर बात किया जाए तो 4 बड़े हमले सेना पर हुए हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2021 में पुंछ जिले में ही सुरंग कोट तहसील के पास आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था इसमें 5 जवान शहीद हुए थे।

वहीं साल 2021 बीता भी नहीं था कि पुंछ जिले में ही इन आतंकवादियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया था इसमें 4 जवान शहीद हुए थे। साल 2022 की अगर हम बात करें तो राजौरी के परगल इलाके में आर्मी के कैंप पर हमला हुआ था इस हमले में 5 जवान शहीद हुए थे। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले दो फिदायीन थे जिसे हमारे देश के जवानों ने खत्म कर दिया था। इस साल नए साल के दिन ही जम्मू कश्मीर के राजौरी में हिंदू समाज के 7 लोगों की इन आतंकवादियों की हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ेंः Adani Meets Sharad Pawar: दिग्गज कारोबारी Gautam Adani ने शरद पवार से की लंबी मुलाकात, NCP प्रमुख ने इस मामले में किया था सपोर्ट

सेना ने आतंकी हमले के बाद दिया जवाब

सेना की तरफ से इस आतंकवादी हमले के बाद ये कहा गया कि गुरुवार को काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात किए गए जवानों को ले जा रहा था तभी अचानक से पुंछ के हाइवे पर हमला कर दिया गया इसमें सेना के 5 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि चार आतंकवादी इस घटना में शामिल थे।

क्या चीन ने दिया था बुलेट ?

गुरुवार को हुए इस हमले से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर ये सामने आ रही है कि इस हमले में चीन में बनी 7.62 mm बुलेट का प्रयोग किया गया था। यह ऐसी गोली है जो जवानों के बुलेटप्रूफ जैकेट को भी आसानी से भेद सकती है। अब इस घटना के बाद इसकी जांच को लेकर ये बताया जा रहा है कि NIA के द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CM Mamata Banerjee पर शुभेंदु का निशाना, बोले- ‘लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहा तो राजनीति छोड़ दूंगा’

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories