Home ख़ास खबरें Prajwal Revanna Case में बड़ा अपडेट! CM सिद्धारमैया ने PM Modi को...

Prajwal Revanna Case में बड़ा अपडेट! CM सिद्धारमैया ने PM Modi को पत्र लिख की ये मांग; देखें पूरी रिपोर्ट

Prajwal Revanna Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है।

0
Prajwal Revanna Case
Prajwal Revanna

Prajwal Revanna Case: कर्नाटक की हसन लोक सभा सीट से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर लगे यौन शोषण के आरोप वाले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पूरे प्रकरण में पीएम मोदी को एक पत्र लिख कर प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की गुजारिश की है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा लिखे पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रेवन्ना ने आरोप सामने आने और उनके खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज होने से ठीक पहले देश छोड़ने के लिए राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया। सीएम सिद्धारमैया ने इसके साथ ही भारत सरकार से प्रज्ज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने और उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की भी मांग की है।

CM सिद्धारमैया ने PM Modi को लिखा पत्र

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर हसन लोक सभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि तय कानून के तहत मदद करे और राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करे। इसके अलावा पत्र में ये भी कहा गया है कि भारत सरकार सांसद प्रज्वल रेवन्ना की भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और ठोस कार्रवाई करे।

सीएम सिद्धारमैया द्वारा लिखे गए पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि आरोपी सांसद खबर सामने आने के तुरंत बाद और अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले ही राजनयिक पासपोर्ट का उपयोग करके 27 अप्रैल 2024 को जर्मनी चले गए थे।

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के हसन लोक सभा सीट से जेडीएस प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण के कई आरोप लगे हैं। सांसद रेवन्ना पर वोटिंग के ठीक एक दिन बाद 27 अप्रैल को देश छोड़ कर भागने का आरोप भी है।

कर्नाटक सरकार की जांच समिति के साथ ही भारत सरकार की ओर से भी आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्त में लेने के लिए कार्रवाई का क्रम चल रहा है। इस संबंध में सांसद रेवन्ना के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। भारत के विदेश मंत्रालय का दावा है कि आरोपी रेवन्ना को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाएगा और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Exit mobile version