Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं। BJP सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के धक्का-मुक्की के कारण वो गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोट आई। प्रताप सारंगी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में भर्ती कराया गया है। संसद परिसर (Parliament) में हुए इस धक्काकांड को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। अमित मालवीया, किरेन रिजिजू, सुंधाशु त्रिवेदी समेत कई बीजेपी नेताओं ने इस प्रकरण को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। वहीं कांग्रेस (Congress), बीजेपी द्वारा लगाए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर अपना पक्ष रख रही है।
Pratap Sarangi धक्काकांड के बाद BJP नेताओं की प्रतिक्रिया!
संसद परिसर में बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी (Pratap Sarangi) के साथ हुए धक्काकांड के बाद कई बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी आईटी विभाग के चीफ अमित मालवीया का कहना है कि “ओडिशा के बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी उस समय घायल हो गए, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दूसरे सांसद को धक्का दे दिया, जिससे वह सारंगी पर गिर गए। गांधी परिवार की घोर लापरवाही और अहंकार सबके सामने है। कांग्रेस नेतृत्व अब शारीरिक हमलों पर उतारू हो गया है।”
केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि “पूरे सत्र में आज पहली बार एनडीए सांसद 1951 के बाद से कांग्रेस पार्टी द्वारा अंबेडकर के अपमान के विरोध में मकर द्वारा गए। जब एनडीए सांसद वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने आकर बदसलूकी की। भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया और दो अन्य सांसदों को भी धक्का दिया, प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोट आई है। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं आप इस तरह की शारीरिक हिंसा का सहारा लेते हैं, अगर अन्य सांसद भी शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगेंगे, तो क्या होगा?”
BJP राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि “अगर कांग्रेस को कुछ आपत्तिजनक लगा तो उन्होंने संसद में मौके पर इसका जवाब क्यों नहीं दिया? 12 घंटे बाद उन्होंने 12 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। कांग्रेस लाख चेहरा बदल ले, लेकिन आईना कभी झूठ नहीं बोलता।”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि “कांग्रेस जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है। वे बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर फर्जी सूचनाएं फैला रहे हैं। हम यहां सच बताने के लिए हैं। अंबेडकर को परिषद से किसने हटाया? किसने उन्हें चुनाव हरवाया?”
BJP के आरोपों पर क्या बोले Congress नेता?
पूर्व मंत्री व बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कांग्रेस घिर गई है। हालांकि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा पार्टी के अन्य कई नेताओं ने इस मामले में सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ। लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि “मैंने ऐसा नहीं देखा, अगर कोई ऐसा करेगा तो मुझे आश्चर्य होगा। लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा, स्पीकर ने साफ कहा था कि आपको सीढ़ियों पर विरोध नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे रुकावट आती है। इसलिए, हमने बाबासाहेब की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि ऐसी चीजें संसद के लिए बेहद खराब हैं।”
PM Modi ने लिया संसद परिसर मे हुई धक्का-मुक्की से जुड़े मामले का संज्ञान!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की से जुड़े मामले का संज्ञान लिया है। पीएम मोदी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने घायल सांसदों का हाल जाना है।