Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Election 2024 का टारगेट साधने में जुटी BJP, राष्ट्रीय टीम...

Lok Sabha Election 2024 का टारगेट साधने में जुटी BJP, राष्ट्रीय टीम में बड़े बदलाव की तैयारी, इन चेहरों को मिल सकती है जगह

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर हरकत तेज कर दी है। इसी कड़ी में BJP भी एक्शन मोड में आ गई है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। BJP की राष्ट्रीय टीम में उत्तर प्रदेश के कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश BJP के कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: India Pakistan: जम्मू-कश्मीर में बच्चों को मोहरा बना रहे आतंकी, ISI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

नई टीम पर हो चुकी है चर्चा

सूत्रों का दावा है कि जल्द इस नई टीम का ऐलान हो सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने हाल ही में इस पर मंथन भी किया था। दिल्ली में हुई इस बैठक में नई टीम तैयार करने पर चर्चा हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश BJP के नेताओं की जगह दी जाएगी। सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश BJP के पांच से 6 चेहरे इस टीम में दिखाई देंगे। इसको लेकर यूपी BJP के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल के साथ भी बैठक हो चुकी है।

इन नेताओं को मिल सकती है जगह

बताया जा रहा है कि इस नई टीम में जाति और क्षेत्रीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। राष्ट्रीय टीम में अभी उत्तर प्रदेश के कई चेहरे हैं। जिनकी संख्या अब और बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार नई टीम में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई को जगह दी जा सकती है। वहीं, पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों को भी राष्ट्रीय टीम में जिम्मेदारी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: PM Modi के अमेरिका दौरे का क्रेज, न्यूजर्सी के एक रेस्तरां ने बना डाली स्पेशल ‘मोदी जी’ थाली, खूब पसंद कर रहे लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories