Rapid Train: दिल्ली एनसीआर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने आठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) नेटवर्क की योजना बनाई है। आरआरटीएस में सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें होंगी जो मेट्रो ट्रेनों की तुलना में तीन गुना तेज चलेंगी। इन ट्रेनों की अधिकतम गति 180 किमी/घंटा और परिचालन गति लगभग 160 किमी/घंटा होगी।
इन क्षेत्रों में भी बनेंगे रैपिडेक्स कॉरिडोर
RRTS योजना के पहले चरण के तहत आठ नियोजित गलियारों में से तीन को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है। इसके अलावा दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक कॉरिडोर, दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल कॉरिडोर गाजियाबाद-हापुड़ कॉरिडोर, दिल्ली-शहादरा-बड़ौत कॉरिडोर और दिल्ली-खुजरा कॉरिडोर शामिल है।
देश की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन
देश की पहली रैपिड रेल की बात करें तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लम्बे रेल सेवा का पहला फेज़ पूरी तरह से तैयार हो गया है। यह देश का पहला हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वेंसी ट्रांजिट सिस्टम है। देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम 20 अक्टूबर यानी इसी शुक्रवार से गाजियाबाद के साहिबाबाद से दोहाई डिपो के बीच लांच की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।