Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Las Vegas में Research Paper प्रस्तुत करेंगे प्रोफेसर बीरपाल सिंह

Las Vegas में Research Paper प्रस्तुत करेंगे प्रोफेसर बीरपाल सिंह

0

Research Paper in Las Vegas: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बीरपाल सिंह (भौतिक विज्ञान विभाग)अमेरिका के नेवाडा स्टेट के लास वेगास शहर में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित अमेरिकन फिजिकल सोसायटी की मीटिंग 2023 में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। शुक्रवार को प्रो0 बीरपाल सिंह शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अमेरिका रवाना हो गए। एपीएस मीटिंग 2023 भौतिक विज्ञान के फ्रंटियर विषयों में शोध कर रहे विश्व भर के वैज्ञानिकों व शोध छात्रों के लिए यह एक अत्यंत प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंच है।

दस हजार से अधिक शोधकर्ता ले रहे भाग

 

इस मीटिंग में प्रतिभाग करने के लिए विश्व भर से लगभग 10,000 से अधिक शोधकर्ता अमेरिका के लास वेगास शहर में पहुंच रहे हैं। साथ ही एक भारतवंशी प्रोफेसर स्मिता विश्वेश्वरा इस एपीएस मीटिंग को चेयर कर रही हैं। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर बीरपाल नेशनल इंस्टिट्यूट फाॅर मेटेरियल एडवांसमेंट, पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भी अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें: Andrey Botikov Murder: स्पूतनिक वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए से हो चुका है एमओयू

 

आपको बता दें कि पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बीच शैक्षणिक व शोध कार्यों में प्रतिभाग करने हेतु हाल ही में एमओयू स्थापित किया गया है। इस कांफ्रेंस के आयोजन सचिव पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका से डॉक्टर राम गुप्ता व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भारत से प्रोफेसर बीरपाल सिंह है। यह कॉन्फ्रेंस 11 – 12 मार्च 2023 को अमेरिका के कैंसास स्टेट के पिट्सबर्ग शहर मे आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें: UP News: तो ये है बाहुबली अतीक के बेटे की जमानत याचिका खारिज होने की असली वजह, जानिए

Exit mobile version