Punjab MCD Elections-2023: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समय अपनी प्रशासनिक क्षमता की छाप पूरे मनोयोग से राज्य की जनता के दिलों पर छोड़ रहे हैं। इसी आत्मविश्वास के अश्वमेघ रथ पर सवार सीएम मान का विकास मॉडल 2023 के मिशन के अंतर्गत अब पंजाब विधानसभा पर विजय प्राप्त करने के पश्चात पंजाब के नगर निगमों की ओर मोड़ने का निर्णय किया है। जिसकी बागडोर स्वंय सीएम ने अपने हाथ में लेकर राज्य के शहरों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: अपनी गवर्नेंस से सोशल मिडिया पर छा गए CM Bhagwant Mann, यूजर्स ने दिया दिल खोलकर सम्मान
सीएम करेंगे अब शहरी विकास
आपको बता दें आम आदमी पार्टी का राजनीतिक विकास जिस तरह उत्तरोत्तर बढ़ रहा है । उसी प्रकार उसका नया लक्ष्य भी तय होता जा रहा है । यह पार्टी दिल्ली की विकास गाथा को उसी प्रकार पंजाब में बढ़ा रही है । निःसन्देह उसका प्रथम शिकार कांग्रेस पार्टी ही बन रही है। इसी क्रम में दिल्ली के नगर निगम पर अधिकार प्राप्त करने के पश्चात अब उसी सफलता को पंजाब में आसन्न नगर निगम चुनावों में दोहराना चाहती है। आपको ज्ञात है, पंजाब में अभी तक जितने भी छोटे मोटे विकास कार्य अभी तक हुए हैं। उनका उद्घाटन और शिलान्यास अभी तक मंत्रियों और स्थानीय विधायकों द्वारा ही हो रहा था । किन्तु नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते हुए अब आने वाले दिनों में सीएम मान शहरी क्षेत्रों में अब विकास यात्रा का आरंभ स्वंय करेंगे और सभी शहरी विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन स्वंय करेंगे ।
इस आशय के संकेत स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशक द्वारा समस्त नगर निगमों को एक पत्र जारी किया गया था । जिसमें उन प्रस्तावित योजनाओं के बारे में अनुमानित लागत सहित जानकारी देने को कहा गया है । साथ ही साथ उन परियोजनाओं की जानकारी अविलंब देने को कहा गया है जिनका उद्धाटन होना शेष रह गया है।
नगर निगम चुनाव के लिए तैयार आप
पंजाब में अभी नगर निगमों पर कांगेस का ही आधिपत्य है। ‘आप’ की रणनीति है कि चुनाव पूर्व इन परियोजनओं का श्रेय भी पार्टी को प्राप्त हो जाए। इसीलिए सीएम मान इन उद्घाटनों की कमान अपने हाथ में रखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 6000 अस्थाई कर्मचारी होंगे स्थायी, CM Bhagwant Mann बोले- “अपना बड़ा वादा पूरा किया”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।