Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 साल...

Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 साल के युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: 2.5 साल, बेमिसाल! हजारों करोड़ का निवेश, लाखों नौकरियों का सृजन, जानें मान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां

Bhagwant Mann: चुनावी शोरगूल, आरोप-प्रत्यारोप व अन्य कई समीकरण। इन सभी का सामना करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 2.5 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हो रहा है।

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है।

Farishtey Scheme: पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही मान सरकार की ये खास योजना! सैकडों पीड़ितों को मिला इलाज

Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की।

Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर से एक 19 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक युवक फिरोजपुर के बंडाला गांव के एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर बेअदबी करते हुए पकड़ा गया था। उन्होंने आगे कहा कि तल्ली गांव के निवासी बख्शीश सिंह उर्फ गोला ने बंडाला गांव में स्थित गुरुद्वारे में प्रवेश करने के बाद सिखों की पवित्र ग्रंथ, गुरू ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। उसी वजह से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि मृतक के पिता का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार बख्शीश दोपहर करीब 2 बजे गुरुद्वारे में दाखिल हुआ। हालांकि उस समय उस कमरे के अंदर कोई मौजूद नही था जहां गुरु ग्रंथ साहिब स्थापित हैं। उसने गुरू ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ दिए और फटे हुए पन्ने लेकर बाहर आ गया। लंगर हॉल ने बैठे कुछ लोगों ने उसे देख लिया। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि खबर फैलते ही गांव की भीड़ जमा हो गई। और भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी।

पिता ने कि कार्रवाई की मांग

मृतक के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि बख्शीश मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। लखविंदर सिंह ने पुलिस से मांग की है कि उनके बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो और कार्रवाई की जाए। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी घटना वाली जगह पर मौजूद रहे। वहीं गांव वालों का कहना है कि कथित तौर पर बेअदबी को अंजाम देने के बाद बख्शीश ने भागने की कोशिश की जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

Latest stories