Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने को लेकर तत्पर है। गौरतलब है कि इससे पहले मान सराकर ने किसानों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया और अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है। वहीं इसकी जानकारी खुद आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।
सरकार ने दी जानकारी
आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पंजाब में अंतिम छोर तक पहुंच रहा नहरी पानी मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक और प्रतिबद्धता पूरी की जा रही है। किसानों को सशक्त बनाना और साथ ही पंजाब के भूजल संकट का समाधान करना आप सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि यह पंजाब सरकार के प्रयासों का ही असर है कि सालों पुराने नहरों को दुरस्थ कर उसे उपयोग में लाया गया है। वहीं अब उन्हीं की मदद से खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है”।
भूजल संकट का समाधान करने पर सरकार का जोर
देश के कई राज्यों में भूजल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच पंजाब सरकार भूजल संकट के समाधान के लिए जरूरी कदम उठा रही है और उसका असर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सरकार द्वारा कई सूखे पड़े नहरों को दुबारा दुरूस्त किया गया। इसके अलावा कई कुओं को भी दुरूस्त किया गया ताकि बरसात के मौसम में उसमे पानी जमा हो सके। वहीं अब इसका फायदा किसानों को मिल रहा है।
खेतों में पहुंच रहा है नहरों का पानी
गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले से किसानों में भी खुशी की लहर है। इसके अलावा नहर का पानी किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है। इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अक्टूबर 2024 तक 12 लाख में से 6 लाख ट्यूबवेल बंद हो जाएंगे।