Punjab News: स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। आपको बता दें कि बीते दिन यानि 3 अगस्त को पंजाब पुलिस ने एक विशेष अभियान OPS सील-VII चलाया, जिसके अंतर्गत सभी वाहनों की राज्य में प्रवेश और निकासी पर जांच की गई। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूरे पंजाब मे सख्ती कर दी गई है। इस अभियान का मकसद नशीली दवाओं की आवाजाही पर निगरानी रखना है। पुलिस का कहना है कि तस्करों/बूटलेगरों और अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती जिलों के सभी एसएसपी को संयुक्त नाका अभियान आयोजित करने और सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 91 एंट्री और एग्जिट बिंदुओं पर निरीक्षकों को स्थापित किया जाएगा।
बड़ी संख्या में गाड़ियों को किया गया चेक
पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार राज्य में प्रवेश/बाहर जाने वाले 668 वाहनों की जाँच की गई औऱ चालान किया गया, साथ ही 12 को जब्त किया गया। 14 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गईं। 14 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। वहीं 431 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए राउंड अप किया गया। चेकिंग के दौरान,पटियाला पुलिस ने हथियार की खेप पहुंचाने जा रहे राजस्थान के हथियार तस्कर को पकड़ा, उसके पास से चार पिस्तौल बरामद की गईं।
इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी कड़ी नजर
गौरतलब है कि पंजाब की सीमा पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगी हुई है। जिसके देखते हुए इंटरनेशनल बॉर्डर और उसके आस-पास इलाकों में पंजाब पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।