Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार के कार्यकाल का आज पूरे दो साल पूरे हो गए है। आपको बता दें कि आज ही के दिन यानि 16 मार्च 2022 को भगंवत मान ने सीएम पद की शपथ ली थी। गौरतलब है कि मान सरकार ने पंजाब के लिए पिछले 2 सालों में काफी कुछ किया है। युवाओं के रोजगार से लेकर मुफ्त बिजली तक।
मान सरकार ने युवाओं को दिया रोजगार
आपको बता दें कि सत्ता में आने के बाद से दो वर्षों में, भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने अलग अलग विभागों में 42,924 लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा (27%) शिक्षा विभाग में है। वहीं शिक्षा विभाग में 11,467 नौकरियां प्रदान की गई। वहीं गृह विभाग में 4737, बिजली विभाग में 4564, राजस्व में 2124 और स्वास्थ्य में 1086 रिक्तियां भरी गई।
Punjab News: पंजाब में मिल रही है मुफ्त बिजली
बता दें कि दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य है, जहां 1 जुलाई 2022 से पंजाब के सभी घरेलू उपभोक्ताओ को दो महीने के लिए 600 यूनिट और प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं अगर हम शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं है ताकि पंजाब में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
गौरतलब है कि 2024-25 के बजट में राज्य ने शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को ‘स्कूल ऑफ ब्रिलियंस’ में बदलने और 100 प्राथमिक विद्यालयों को ‘खुशी के स्कूल’ में बदलने की योजना की भी घोषणा की है। इसके अलावा स्कूल में सभी प्रकार की सुविधा देने पर भी जोर दिया जा रहा है।