Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की अगुवाई में पंजाब में नशे की तस्करी में काफी हद तक कमी है। गौरतलब है कि सीएम मान ने पंजाब पुलिस को नशे की तस्करी को रोकने के लिए सख्त आदेश दिए है ताकि पंजाब में नशे को कम किया जा सके। गौरतलब है कि बॉर्डर पार से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जाती है। हालांकि पंजाब में आप की सरकार आने की बाद से इसमे काफी हद तक कमी आई है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में ड्रग्स को भी जब्त किया जाता रहा है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने ड्रग्स तस्करों पर तगड़ा एक्शन लेते हुए उनके करोड़ों का संपत्ति जब्त कर ली है।
डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे लेकर जानकारी प्रदान की है। उन्होंने लिखा कि “डीआइजी द्वारा किया गया महान कार्य
बॉर्डररेंज सतिंदर सिंह, एसएसपी चरणजीत सिंह और अमृतसरपुलिस
कुख्यात ड्रग तस्करों की 37.72 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त करने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए टीम की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्शाती है।
PunjabPoliceInd माननीय मुख्यमंत्री भगवंतमान के निर्देशों के अनुसार नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों से निपटने और एक सुरक्षित समुदाय सुनिश्चित करने के लिए अटूट प्रतिबद्ध है”।
मिनिस्ट्री ऑफ रेवेन्यू ने दी इजाजत
पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार आरोपियों के घर, दुकान पर कब्जा किया गया है। जिसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ रेवेन्यू से इजाजत लेकर कार्रवाई की गई है। जिन घरों और दुकानों को जब्त किया है उन सभी को आरोपियों ने नशे के पैसे से बनाया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और एसएसपी चरणजीत सिंह के निर्देश डीएसपी अटारी के नेतृत्व में पुलिस ने जतिन सिंह और अजयपाल सिंह निवासी मोदे, पुलिस स्टेशन घरिंडा से 500 ग्राम हेरोइन और एक अवैध 32 बोर पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था।