Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: बड़ी खबर! पंजाब में उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी...

Punjab News: बड़ी खबर! पंजाब में उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, इन सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Farishtey Scheme: पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही मान सरकार की ये खास योजना! सैकडों पीड़ितों को मिला इलाज

Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की।

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Punjab News: चुनाव आयोग द्वारा कुल 50 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच पंजाब (Punjab News) में आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर विधानसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है। बता दें कि पंजाब की इन चारों विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से तीन सीटें कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थीं (Punjab News)।

इन सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवार उतारा

आपको बता दें कि आम पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसी जानकारी दी। आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरप्रीत सिंह रंधावा को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा, चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है।

करीब 7 लाख लोग करेंगे मतदान

मालूम हो कि पंजाब विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा सीटों पर कुल 696316 मतदाता है। (Punjab News) यहां 831 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। डेरा बाबा नानक में 241 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. यहां 193268 मतदाता हैं। चब्बेवाल में मतदाताओं की संख्या 159254 है। वहीं बरनाला में 177305 मतदाता हैं। वहीं अगर गिद्दड़बाहा की बात करें तो यहां मतदाताओं की संख्या 166489 है।

13 नवंबर को होगा उपचुनाव

आपको बता दें कि चुनाव पंजाब में इन चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। वहीं इसके नतीजें 23 नवबंर को आएंगे। मालूम हो कि इन चारों विधानसभा सीट की बात करें तो 3 सीटों पर कांग्रेस का दबदबा रहा था वहीं 1 सीट पर आप ने जीत हासिल की थी। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों सीटों पर कौन बाजी मारता है (Punjab News)।

Latest stories