Home देश & राज्य Punjab News: आज से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 5 मार्च...

Punjab News: आज से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 5 मार्च को राज्य का बजट होगा पेश! जानें पूरी खबर

0
Punjab News
Bhagwant Mann

Punjab News: शुक्रवार यानि आज से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस ने किसान आंदोलन को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल ने अपना अभिभाषण 10 मिनट में ही खत्म कर दिया। 15 दिवसीय सत्र की शुरुआत 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और 4 मार्च को इस पर बहस होगी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि विपक्षी दल किसानों के आंदोलन, बकाया कर्ज और कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर आप सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं।

Punjab News: 5 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा

खबरों के मुताबिक पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 5 मार्च को 2024-25 राज्य का बजट पेश करेंगे। वहीं उम्मीद की जा रहा है कि 6 मार्च को इस पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस नेता राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों पर हरियाणा पुलिस के अत्याचार पर पंजाब पुलिस की कथित निष्क्रियता का मुद्दा उठाएगी।

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुख्यमंत्री की आलोचना की और उन पर किसानों के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। (Punjab News) वहीं विपक्षी दल आप शासन में बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाते रहे है।

Punjab News: आप विधायक ने सीएम भगवंत मान को धन्यवाद कहा

आप विधायक चेतन सिंह जौरमाजरा का कहना है, ”पंजाब के कल्याण के लिए हर कदम उठाने के लिए मैं सीएम भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा और स्वास्थ्य हैं… उनका पूरा ध्यान राज्य में पानी पर है… सत्र में एक बजट पेश किया जाएगा जो पंजाब के पक्ष में होगा…”

Exit mobile version