Home देश & राज्य Punjab News: CM Mann फिर हुए मेहरबान, सर्वसम्मति से पंच और सरपंच...

Punjab News: CM Mann फिर हुए मेहरबान, सर्वसम्मति से पंच और सरपंच चुनने वाले गांवों को मिलेगा 5–5 लाख का तोहफा

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उन्होंने राज्य के गांवों की सर्वांगीण विकास के लिए 5 लाख रुपए का विशेष ग्रांट देने का ऐलान किया है। उनका कहना है, कि यह पैसा उन गांवों को दिया जाएगा, जो सर्वसम्मति से पंच और सरपंच चुनेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री मान 5 लाख रुपए देने के पीछे का तर्क यह है, कि लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। लोग की आपसी मतभेद कम होंगे साथ ही भाईचारा कायम रहेगा। 

सीएम मान ने किया बड़ा ऐलान, राज्य में कायम रहेगा भाईचारा

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सर्वसम्मति से पंच और सरपंच चुनने वाले गांवों को विशेष ग्रांट के तौर पर 5 लाख रुपए देने का फैसला किया है। ऐसे में देखा जाए तो मुख्यमंत्री मान के इस कदम से सीधा फायदा प्रदेश की जनता को होने वाला है। लोग भाईचारा कायम रखते हुए सरपंच चुनकर गांव के विकास के लिए 5 लाख की राशि ले सकते हैं। इस पर मुख्यमंत्री का कहना है, कि गांव के लोग राजनीति को अच्छे से समझेंगे। आपसी मतभेद कम होंगे। 

5 लाख देने का पीछे का तर्क समझें

देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया होने के नाते भगवंत मान एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। बता दें कि पिछले महीने मान ने 72 शिक्षकों को स्किल डेवलपमेंट के लिए सिंगापुर भेजा था। इसके अलावा निर्माणाधीन पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का जायजा लेने जब सीएम पहुंचे तो छात्रों ने फीस घटाने को लेकर आवाज बुलंद की । ऐसे सीएम ने फीस को कम करने की बात मान ली। इसके अलावा अभी बीते दिनों 14 अगस्त को मुख्यमंत्री ने आजादी के 76वीं वर्षगांठ पर 76 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया। ऐसे में देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया पंजाब के लोगों के लिए हर संभव मदद और विकास की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version