Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब में अब ड्रग्स तस्करों की खैर नहीं, मान सरकार...

Punjab News: पंजाब में अब ड्रग्स तस्करों की खैर नहीं, मान सरकार ने बनाया फूलप्रूफ प्लान; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Farishtey Scheme: पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही मान सरकार की ये खास योजना! सैकडों पीड़ितों को मिला इलाज

Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की।

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Punjab News: पंजाब में भगवंत मान सरकार के आने के बाद से ही खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे को लेकर बड़ी मुहीम छेड़ रखी है। इसी बीच पंजाब की सबसे बड़ी समस्या यानि नशे के मुद्दे पर सरकार ने अब पूरा प्लान तैयार कर लिया है जिसे पुलिस जल्द ही लागू करने जा रही है। आपको बता दें कि पहली बार इंटरनेशल बॉर्डर पर ड्रोन इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम बनाया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इसके तहत पुलिस विभाग 5 से 7 मिनट में एक्श लेंगे। गौरतलब है कि मान सरकार द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए यह जरूरी कदम उठाए जा रहे है ताकि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाया जा सेके।

कैसे काम करेगा ड्रान इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम

बता दें कि सबसे पहले उन प्वाइंटों की पहचान की जाएगी जहां पर ड्रोन से नशा गिराया जाता है। जानकारी के मुताबिक जिन प्वाइंट पर ड्रग्स गिराई जाती है वहां की सूची पहले से ही तैयार की जाएगी और ड्रोन इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम बनाया जाएगा। इसके तहत पुलिस बीएसएफ, एसटीएफ, एनसीबी मिलकर एक्शन लेंगे। इसके अलावा इंटरस्टेट ड्रग रूट की पहचान होगी तस्करों की लोकेशन पुलिस ट्रैक करेगी। साथ ही तस्करों के हॉट स्पॉट पकड़े जाएंगे। ड्रग्स बनाने सप्लाई करने वालों की निगरानी होगी लाइसेंस वाले स्टोरी की क्षमता की भी मॉनिटरिंग होगी। तस्करों की संपत्ति को जबत कर लिया जाएगा।

एक्शन प्लान में बनाए गए तीन चरण

पंजाब सरकार की ओर से नसे को रोकने के लिए बनाया गया ये एक्शन प्लान तीन चरणों में काम करेगा पहला चरण एन्फोर्समेंट जिसके तहत सख्ती कर गांवों से लोकर शहरों तक नशे की सप्लाई को रोका जाएगा। नशा तस्करों पर केस दर्ज किया जाएगा दूसरा चरण है डि-एडिक्शन का, इसके तहत नशे के आदि युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए जागरूक किया जाएगा और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। इसमें लोगों क्लबों और एनजीओ की अहम भूमिका रहेगी। तीसरा है रोकथाम इसके तहत हर गांवो में क्लिेज डिफेंस कमेटी बनेगा और इसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Latest stories