Home ख़ास खबरें Punjab News: इजरायल ईरान युद्ध के कारण पंजाब के किसानों की बढ़ी...

Punjab News: इजरायल ईरान युद्ध के कारण पंजाब के किसानों की बढ़ी मुसीबत, इस कारण से हो रहा है भारी नुकसान; जानें डिटेल

Punjab News: इजरायल ईरान युद्ध का खामियाजा अब दूसरे देशों पर पड़ रहा है। बीते कई दिनों से इजरायल और ईरान के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है।

0
Punjab News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Punjab News: इजरायल ईरान युद्ध का खामियाजा अब दूसरे देशों को भी उठाना पड़ रहा है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से इजरायल और ईरान के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ईरान द्वारा इजरायल पर 100 से भी अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इसी बीच भारत के पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां इजरायल ईरान युद्ध के कारण पंजाब के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। चलिए आपको बताते है क्या है पूरा माजरा।

इजरायल ईरान युद्ध के कारण पंजाब के किसानों की बढ़ी मुसीबत

ईरान और इजराइल के बीच चल रहे मतभेद के कारण पंजाब के बासमती चावल निर्यातकों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। इसके अलावा बड़े ऑर्डर रुक गए हैं और बासमती 1509 के दाम पिछले कुछ हफ़्तों में काफी गिर गए हैं। इसके अलावा स वजह से बड़े ऑर्डर रुक गए हैं और बासमती 1509 के दाम पिछले कुछ हफ़्तों में काफी गिर गए हैं। (Punjab News) ईरान ने अपनी स्थानीय फसल को समर्थन देने के लिए 21 अक्टूबर से 21 दिसंबर तक बासमती चावल के आयात पर रोक लगा दी है। मालूम हो कि पंजाब से बड़ी मात्रा में बासमती चावल का निर्यात किया जाता है (Punjab News)।

बासमती के दाम के आई भारी गिरावट

आपको बता दें कि भारत में बीमा कंपनियों ने ईरान को होने वाले निर्यात को कवर करना बंद कर दिया है। इसके अलावा बासमती के दाम लगभग 800 रुपये प्रति क्विंटल गिर गए हैं। (Punjab News) कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के अनुसार, भारत के 48000 करोड़ रुपये के बासमती निर्यात में पंजाब का हिस्सा 40% है। इसमें से लगभग 25% बासमती ईरान को निर्यात की जाती है। कम अवधि वाली 1509 किस्म के अलावा, 1718 किस्म के चावल की आवक शुक्रवार को माजा क्षेत्र की अनाज मंडियों में शुरू हो गई है (Punjab News)।

Exit mobile version