Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन...

Punjab News: पंजाब विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन दिवंगत शख्सियतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Punjab News
Punjab News

Punjab News: आज सोमवार को पंजाब विधानसभा में दिवंगत शख्सियतों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।  इस दौरान सभी नेताओं ने मौन अवस्था में रहकर दिवंगत शख्सियतों को याद किया। वही दिवंगत शख्सियतों की बात करे तो इनमे सबसे पहला नाम पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पूर्व डिप्टी स्पीकर जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी सवर्णा राम, पूर्व विधायक रुमाल चंद  के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी उजागर सिंह, हवलदार शहीद मनदीप सिंह और खिलाड़ी कौर सिंह को याद किया गया। इसके बाद सदन की आगे की कार्यवाही के लिए 20 जून यानी की कल तक स्थगित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: नवनियुक्त कर्मचारियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, CM Mann का दावा, 29 हजार से ज्यादा युवाओं की दी नौकरी, और भी देंगे

सत्र के पहले दिन में क्या हुआ ?

सत्र शुरु होते ही पहले श्रद्धांजलि दी गयी उसके बाद सभी विधायी कामकाज को 20 जून मंगलवार के लिए टाल दिया गया। इसके अलावा प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह ने विधानसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर मांग किए कि हमें अपने विपक्षी पार्टी (सरकार) से पिछले सत्र के दौरान जो उत्तर नहीं मिले थे उन सभी प्रश्नों का वह जवाब दें।  

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM Mann ने खोला राज, बताया पंजाब का विज्ञापन गुजरात में क्यों छपता है?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version