Punjab News: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब के युवाओं को लगातार रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इसी बीच बीते दिन यानि 21 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री मुंबई के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई उद्योगपतियों से मुलाकाता की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आरपीजी, सिफी टेक्नोलॉजीज और जेएसडब्ल्यू जैसी अग्रणी कंपनियों के साथ राज्य के लिए प्रमुख निवेश परियोजना को मंजूरी दी और इन उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान राज्य में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की, उन्होंने कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में निवेश करने से उद्यमियों को काफी फायदा होगा।
सीएम मान ने दी जानकारी
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मुंबई में कारोबारियों से मुलाकात हुई। उन्होंने पंजाब में निवेश करने का आश्वासन दिया। सभी ने एक ही बात कही कि पंजाब अब अच्छे हाथों में है। सरकार की अच्छी नीतियों के कारण ही वे यहां कारोबार करना चाहते हैं अभी पंजाब में माहौल शांत हो गया है”।
गौरतलब है कि सीएम मान की अगुवाई में पंजाब में शिक्षा से लेकर मेडिकल सुविधा तक लोगों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं राज्य में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी अच्छी हो गई है। मान सरकार द्वारा पंजाब पुलिस को खुली छूट दी गई है ताकि वह अपराधियों को पकड़ सके।
निवेश के लिए पंजाब बेहतर विकल्प
सीएम ने कहा कि यह अच्छी तरह से जानते हुए कि बिजली विकास का इंजन है, पंजाब सरकार हर क्षेत्र को निर्बाध बिजली प्रदान कर रही है, चाहे वह आवासीय, वाणिज्यिक या कृषि हो, उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधि से उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा शक्ति द्वारा समर्थित इस अनुकूल माहौल का इष्टतम उपयोग करने का आग्रह किया। अपने व्यवसाय को फैलाने के लिए कुशल मानव संसाधन और सर्वोत्तम औद्योगिक और कार्य संस्कृति उपलब्ध है। गौरतलब है कि इन कंपनियों के आने के बाद रोजगार के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी होगी। और युवाओं को रोजगार मिलेगा। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पंजाब के युवा विदेशों में नौकरी करने के लिए जाते है।