Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: पंजाब में अग्निवीर की शहादत को 'गार्ड ऑफ ऑनर' न...

Punjab News: पंजाब में अग्निवीर की शहादत को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ न मिलने पर कई दलों ने उठाए सवाल, मान सरकार पीड़ित परिवार को देगी एक करोड़ रुपये 

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann ने ‘जैन भागवती दीक्षा महोत्सव’ में दर्ज कराई उपस्थिती! सार्वजनिक मंच से किया अस्पताल निर्माण से जुड़ा ऐलान

CM Bhagwant Mann: पंजाब के डेराबस्सी में स्थित मुबारिकपुर में आज 'जैन भागवती दीक्षा महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जैन समुदाय की ओर से किया गया।

Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती! बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर पुलिस ने कसी नकेल; कई गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रुक अपना रही है। इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए जाते रहे हैं।

Punjab News: बाल विवाह को अंजाम देने वालों की खुली पोल! जानें कैसे बच्चों के अधिकार की लड़ाई लड़ रही मान सरकार?

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक अलग जंग छेड़ रखी है। बाल विवाह (Child Marriage) भी उनमें से एक है। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार लगातार बच्चों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह कराने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

Punjab News: पंजाब में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवा, बढ़ेगा रोजगार! ‘मान सरकार’ के इस खास पहल से युवाओं को मिलेगा लाभ

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मान सरकार के अंतर्गत चलने वाले पंजाब कौशल विकास मिशन (PSDM) और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता हुआ है।

Punjab News: मान सरकार की खास पहल! अब सरकारी स्कूलों में होगी NEET, JEE Mains की तैयारी; जानें छात्रों को कैसे होगा लाभ?

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार सदैव ही छात्रों के हित का ध्यान रखती है। इस कड़ी में मान सरकार की ओर से पूर्व मे भी कई सारे फैसले लिए जा चुके हैं। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने हालांकि, एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी सराहना जोरों पर है।

Punjab News: अग्निवीर अमृतपाल सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान सेना के द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिए जाने पर पंजाब में सियासी पारा हाई है। इस संबंध में पंजाब के कई विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध किया है। वहीं इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निवीर अमृतपाल सिंह को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। इधर बताया जा रहा है सेना ने अपने एक बयान में कहा कि अग्निवीर के पद पर तैनात अमृतपाल सिंह ने खुद को गोली मारी है। ऐसे में उसकी मौत हो गई। ऐसे में वर्तमान नीति के मुताबिक उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिया जा सकता।          

अग्निवीर अमृतपाल सिंह पर बोले CM Mann

सेना द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “सेवा देश में जीवन बहुत कठिन है. उनसे बात करना बहुत आसान है. मानसा जिले के कोटली कलां निवासी शहीद अमृतपाल सिंह की शहादत को मैं हृदय से सलाम करता हूं. 19 साल की उम्र में देश के लिए दी गई यह शहादत हमेशा याद रखी जाएगी. इस कठिन समय में परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार को सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. जय जवान”

इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोबारा ट्वीट कर लिखा, “शहीद अमृतपाल सिंह की शहादत को लेकर सेना की नीति चाहे जो भी हो, लेकिन पंजाब सरकार की नीति हर शहीद के लिए वही रहेगी. शहीद अमृतपाल सिंह देश के शहीद हैं. केंद्र सरकार से भी कड़ी आपत्ति जताई जाएगी.” 

मुख्यमंत्री ने कहा  परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे। फ़िलहाल परिवार वालों को आर्थिक मदद के लिए 1 करोड़ की राशि पंजाब सरकार के द्वारा दी जाएगी। 

विपक्षी नेताओं का क्या है कहना 

बता दें कि 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में अग्निवीर अमृतपाल सिंह की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। हालाँकि इस मामले में सेना ने कहा है, कि उन्होंने खुद को गोली मारी है। ऐसे में उन्हें गॉर्ड ऑफ़ ऑनर नहीं दिया जा सकता। 

इधर इस मुद्दे को लेकर पंजाब में सियासत गरमाई हुई है। इस वक्त पक्ष और विपक्ष आज एकजुट नजर आ रहे हैं। उनका यही कहना है, कि हर शहीद को जो सम्मान मिलता है, अमृतपाल सिंह को भी मिलना चाहिए। उन्होंने कुछ वर्ष ही सही लेकिन देश की सेवा की है।  वहीं शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से देश के सभी शहीद सैनिकों को सैन्य सम्मान देने के लिए आवश्यक निर्देश देने की मांग की. इसके अलावा अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी कड़ा विरोध  इस मामले पर किया है।  

 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here