Home देश & राज्य Punjab News: CM मान के चैलेंज से चढ़ा सियासी पारा, जाखड़-वड़िंग और...

Punjab News: CM मान के चैलेंज से चढ़ा सियासी पारा, जाखड़-वड़िंग और बाजवा को लेकर कह दी ये बात

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि रोज-रोज के घिसी-पिटी बातों के बजाय मीडिया व जनता के समक्ष बैठकर लाइव बहस की जाए और मैं बताता हूं कि कैसे राज्य को लूटा गया है।

0

Punjab News: पंजाब के सियासत में एक बार फिर सियासी संग्राम जोरों पर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। इस क्रम में उन्होंने पंजाब में भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़, अकाली दल प्रमुख सुखवीर सिंह बादल और कांग्रेस प्रमुख राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री मान ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल से कहा कि रोज-रोज के घिसी-पिटी बातों के बजाय मीडिया व जनता के समक्ष बैठा जाए और मैं बताता हूं कि कैसे इन्होंने राज्य को लूटा है। सीएम मान ने कहा कि मैं इस विषय पर 1 नवंबर की तारिख को लाइव बहस करने को तैयार हूं। ये लाइव बहस मीडिया के साथ पंजाब की जनता के सामने होगी जहां मैं इनके काले कारनामों की सूचि खोलूंगा।

जाखड़-वड़िंग और बाजवा पर CM मान का निशाना

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़, कांग्रेस प्रमुख राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा को लेकर जमकर निशाना साधा है। दरअसल पंजाब में राजनेताओं के बीच इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। इसी क्रम में सीएम मान ने कहा है कि वो चाहते हैं कि रोज-रोज की घिसी-पिटी बातों को छोड़कर लाइव बहस कर ली जाए। इस क्रम में भाई-भतीजे, जीजा-साले, दोस्त, टोल प्लाजा, युवा किसान, व्यापारी, दुकानदार, गुरुओं की वाणी, नहरों का पानी आदि जैसे सभी गंभीर मुद्दे पर खुली बहस कर ली जाए। उन्होंने ये भी कहा कि आप चाहें तो अपने साथ कागज ला सकते हैं और मैं मुंह जबानी ही अपनी बात रखूंगा। इसके लिए 1 नवंबर का दिन ठीक रहेगा क्यों कि इस दिन ‘पंजाब डे’ है और साथ ही आप लोगों के लिए तैयारी करने का कुछ वक्त भी मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री के चैलेंज पर विपक्षी नेताओं का जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चैलेंज को लेकर पंजाब भाजपा चीफ सुनील जाखड़ ने उन पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने सीएम मान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘तू इधर-उधर की बात मत कर ये बता काफिला क्यों लूटा’। जाखड़ ने ये भी कहा कि वो हर तरह के लाइव बहस के लिए तैयार हैं लेकिन सीएम मान पहले ये बताए कि उन्होंने पंजाब के पानी वाले मामले में किसके दबाव में सुप्रीम कोर्ट में घुटने टेके।

अकाली दल के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल ने कहा है कि 1 नवंबर ही क्यों 10 अक्टूबर को ही लाइव बहस कर लेते हैं और सभी तरह के आरोप-प्रत्यारोप का निपटारा करते हैं। मैं आपके घर आ रहा हूं और हिम्मत हो तो बाहर निकलकर राज्य के सभी मुद्दों पर बहस की जाए। वहीं प्रताप बाजवा का कहना है कि इस बहस को विधानसभा में ना करते हुए किसी सामान्य जगह पर की जाए जिससे की राज्य की जनता भी इसमें हिस्सेदारी ले सके। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस लाइव बहस की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज या ऐसी शख्सियत के नेतृत्व में हो जिस पर सभी राजनीतिक दलों की सर्वसम्मति हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version