Tuesday, November 5, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: समाज के साधन संपन्न और हाशीए पर धकेले वर्गों के...

Punjab News: समाज के साधन संपन्न और हाशीए पर धकेले वर्गों के बीच वाला फ़र्क मिटाने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध : राज्यपाल

Date:

Related stories

Punjab Assembly Bypolls 2024: ‘अपार जनसमर्थन नई कहानी लिखने..,’ गिद्दड़बाहा में AAP प्रत्याशी के पक्ष में गरजे CM Mann

Punjab Assembly Bypolls 2024: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव (Punjab Assembly Bypolls 2024) के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डेरा नानक बाबा और बरनाला के बाद आज गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है।

Punjab Bypolls 2024: डेरा नानक के बाद बरनाला में Bhagwant Mann का रोड-शो, AAP प्रत्याशी हरिंदर धालीवाल के लिए किया प्रचार

Punjab Bypolls 2024: पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls 2024) के लिए बिगुल बज चुका है। राज्य की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार-प्रसार की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के हाथों में है।

Assembly Bypolls: पंजाब में 13 नवंबर के बजाय अब इस तारीख को होगा मतदान! जानें ECI ने क्यों बदला शेड्यूल?

Assembly Bypolls: देश के राजनीतिक गलियारों में आज विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा छिड़ी है। दरअसल भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) के लिए मतदान की तारीख बदलने के निर्णय लिया है।

Punjab News: मान सरकार की सार्थक पहल! CRM मशीन के इस्तेमाल से पराली जलाने के मामलों में गिरावट; जानें कैसे हो रहा लाभ?

Punjab News: पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार के सार्थक प्रयासों व खास पहल से पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को कहा कि विकास का लाभ समाज के हरेक वर्ग तक पहुँचाना यकीनी बनाने के लिए संसाधन संपन्न और हाशीए पर धकेले वर्गों के बीच वाला फर्क ख़त्म करने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्प है।

Punjab News: 16वीं पंजाब विधान सभा के छठे सत्र के दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल ने क्या कहा?

यहाँ 16वीं पंजाब विधान सभा के छठे सत्र के दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हमारे जीवंत राज्य पंजाब की यात्रा इसके लोगों की अद्वितीय भावना के साथ जुड़ी हुई है, जिन्होंने समय- समय पर हिम्मत, दृढ़ता और तरक्की की निरंतर कोशिश का प्रदर्शन किया है। आज हमारे लिए यह ज़रूरी है कि हम उन चुनौतियों को स्वीकार करें, जो हमारे सामने हैं और भविष्य की तरफ ऐसा रास्ता तैयार करें, जो ख़ुशहाली, सर्वपक्षीय और टिकाऊ विकास द्वारा पारिभाषित हो। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि मेरी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक सर्वांगीण विकास के माहौल को उत्साहित करना है, जहाँ पंजाब के हर नागरिक को तरक्की और ख़ुशहाली के समान मौके मिलें।

पंजाब के हर घर तक राशन पहुँचाने की सफलतापूर्वक शुरुआत की है

राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने घर-घर मुफ़्त राशन योजना के अंतर्गत पंजाब के हर घर तक राशन पहुँचाने की सफलतापूर्वक शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई प्रगतिशील योजनाएँ शुरू की हैं। पूरे पंजाब में 664 आम आदमी क्लीनिक सफलतापूर्वक चल रहे हैं। अब तक कुल 1.07 करोड़ लोग डाक्टरी इलाज करवाने के लिए इन क्लीनिकों पर आए हैं। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि इन क्लीनिकों पर मरीज़ों को 450 करोड़ रुपए की दवाएँ और 70 करोड़ रुपए के डायगनौस्टिक टैस्ट मुफ़्त करवाए गए हैं।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में सभी मरीज़ों को मुफ़्त दवाएँ देने के लिए वचनबद्ध है। सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त दवाओं की सप्लाई के लिए इस साल 222 करोड़ रुपए की दवाएँ खरीदीं गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी ज़िला अस्पतालों, उप- मंडल अस्पतालों और कम्युनिटी हैल्थ सैंटरों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि अगले तीन सालों में सभी ज़िला अस्पतालों की इमारतों को अपग्रेड करने के लिए व्यापक योजना बनायी गई है।

“ पंजाब शिक्षा क्रांति“ शुरू की है

राज्यपाल ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए “ पंजाब शिक्षा क्रांति“ शुरू की है। पंजाब शिक्षा क्रांति के अंतर्गत 7082 स्कूलों में चार दीवारी बनाने का काम शुरू किया गया है, इनमें से 1429 स्कूलों में पहली बार चारदीवारी बन रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 12126 स्कूलों को इन्टरनेट कनैक्शन प्राप्त हो चुका है। स्कूलों में 4369 शौचालयों की मुरम्मत की जा चुकी है और सरकारी स्कूलों को 95,000 ड्यूल डैस्क मुहैया करवाए जा रहे हैं। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार 118 सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को स्कूल आफ एमिनेंस बनाने के लिए वचनबद्ध है। इन स्कूलों में वैज्ञानिक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासरूम, पूरी तरह लैस लैबें और खेल के मैदान होंगे।

राज्यपाल ने कहा कि इन सभी यतनों से सरकारी स्कूलों में प्री- प्राइमरी कक्षाओं में दाखि़ला लगभग 17 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों, ख़ास तौर पर आखिरी सिरे पर बैठे किसान जो सालों से नहरी पानी से वंचित थे, को नहरी पानी मुहैया करवाना यकीनी बनाया है। उन्होंने कहा कि इस साल के दौरान, नहरी पानी का प्रयोग 38 प्रतिशत तक बढ़ा है, जब पानी की माँग सबसे ज़्यादा थी।

यह नहरों की समय पर सफ़ाई और प्रौद्यौगिकी की मदद के साथ नहरों की रोज़मर्रा की निगरानी के कारण संभव हुआ है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि 400 किलोमीटर की लगभग लंबाई वाली बंद पड़ीं 45 नहरों को कार्यशील बनाया गया था। पहली बार 1000 किलोमीटर से अधिक लम्बी नहर को कंक्रीट के साथ बनाया गया है। इसके इलावा, 14100 वाटर कोर्स/ सूए जो पिछले 30 सालों से खाली पड़े थे, को भी चालू कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा अपने आप में ऐतिहासिक प्राप्ति है

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 540 मेगावाट की क्षमता वाला प्राईवेट थर्मल प्लांट जी. वी. के. गोइन्दवाल साहिब बहुत कम कीमत पर खरीदा है, जो किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने आप में ऐतिहासिक प्राप्ति है। उन्होंने कहा कि यह प्लांट 1080 करोड़ रुपए भाव दो करोड़ रुपए प्रति मेगावाट की लागत के साथ खरीदा गया है, जबकि नये थर्मल प्लांट की लागत 8.5 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि खरीदने के बाद, इस प्लांट का नाम बदल कर गुरू अमरदास थर्मल प्लांट रखा गया है। पंजाब की अपनी पछवाड़ा कोयला खदान से कोयले के प्रयोग से इस प्लांट की पैदावार दोगुनी से भी अधिक हो जायेगी।

राज्यपाल ने कहा कि बिजली ख़रीद की लागत के रूप में प्रति साल लगभग 350 करोड़ रुपए की बचत होगी। उन्होंने कहा कि साल 2023- 24 के दौरान पंजाब ने 23 जून 2023 को 15,325 मेगा वाटस की अपनी अब तक की सबसे बड़ी माँग को पूरा किया है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि सरकार ने जुलाई 2022 से घरेलू खपतकारों के लिए 300 यूनिट महीनावार मुफ़्त बिजली योजना लागू की है। इससे लगभग 70 लाख भाव 90 प्रतिशत परिवारों को लाभ हुआ है, जिनके बिलिंग साइकिल में ज़ीरो बिल आ रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार के मज़बूत यत्नों स्वरूप लगभग 65,993 करोड़ रुपए के 4242 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे लगभग 3,20,882 लोगों को रोज़गार मिलेगा। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार सेल डीड की रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रीन स्टैंप पेपर लायी है जिससे औद्योगिक प्रोजेक्टों की तेज़ और निर्विघ्न रेगुलेटरी क्लियरैंसें यकीनी बनाईं जा सकें।

राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने पिछले एक साल में 1332 प्लेसमेंट कैंपों/ नौकरी मेलों/स्वै- रोज़गार कैंपों के द्वारा 1 11, 810 उम्मीदवारों को नौकरी/ स्वै-रोज़गार की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में 25 नयी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं की स्थापना की है। इन नयी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के खुलने से राज्य के लगभग 8000 नौजवानों को लाभ मिलेगा।
बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियाँ प्रदान करने के यत्नों को जारी रखते हुए मेरी सरकार ने भर्ती में योग्यता के साथ-साथ निरपक्षता को भी यकीनी बनाया है। अब तक सरकार के 40 अदारों में 40437 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं गई हैं।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के हरेक ग्रामीण परिवार को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2023 में पंजाब हर ग्रामीण घर में कार्यशील घरेलू टोंटी/नल कनैक्शन प्रदान करने में 100 प्रतिशत कवरेज प्राप्त करने वाला देश का पाँचवाँ राज्य बन गया है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि हाल ही के सालों में ज़मीनी पानी की बजाय सतही पानी का प्रयोग करने पर ध्यान केंद्रित है, ख़ास तौर पर भू-वैज्ञानिक दूषित तत्वों जैसे कि आर्सेनिक, फ्लोराइड और आइरन के साथ प्रभावित क्षेत्रों में।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने ऑपरेशन ब्लयू स्टार प्रभावित धरमी फौजियों की मदद के लिए मासिक ग्रांट 10,000 रुपए से बढ़ा कर 12,000 रुपए कर दी है। जंग/ ऑपरेशनों में अपने फ़र्ज़ निभाते हुए अपहिज होने वाले रक्षा/ पैरा मिलिट्री कर्मचारी को दिया जाने वाला एक्स- ग्रेशिया दोगुना कर दिया है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि सरकार ने जंगी जागीर के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता 10,000 रुपए से बढ़ा कर 20,000 रुपए सालाना कर दी है।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल के क्षेत्र में पंजाब की शान बहाल करने के लिए 2023 में राज्य की नयी खेल नीति नोटीफायी की। नयी खेल नीति के अंतर्गत पहली बार एशियाई खेलों में देश की नुमायंदगी करने के लिए चुने गए राज्य के 58 खिलाड़ियों को तैयारी अनुदान के तौर पर 4. 59 करोड़ रुपए की राशि एडवांस में दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार एशियाई खेलों में पंजाब के खिलाड़ियों ने 20 पदक जीते, जो 1951 में एशियाई खेल शुरू होने के बाद सबसे अधिक पदक हैं। उनको बिना देरी 29. 25 करोड़ रुपए का नकद इनाम दिया गया।

गोवा में हुई राष्ट्रीय खेलों 2023 में पदक जीतने वाले राज्य के 136 खिलाड़ियों को 4. 58 करोड़ रुपए का नकद इनाम भी दिए

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा में हुई राष्ट्रीय खेलों 2023 में पदक जीतने वाले राज्य के 136 खिलाड़ियों को 4. 58 करोड़ रुपए का नकद इनाम भी दिए। उन्होंने बताया कि दशकों बाद टोक्यिे ओलम्पिक 2021 में हॉकी में काँस्य पदक जीतने वाले राज्य के 9 खिलाड़ियों की उपलब्धी को मान्यता देने के लिए, एक क्रिकेटर और एक एथलीट समेत सात खिलाड़ियों को मेरी सरकार ने हाल ही में पी. पी. एस. और 4 को पी. सी. एस. के तौर पर नियुक्त किया है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि सरकार ने ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ शुरू करने की पहलकदमी की थी, जिसके दूसरे सीजन में 4.5 लाख बच्चों, नौजवानों और वैटर्न खिलाड़ियों की भागीदारी हुई।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने आदमपुर में 110. 00 करोड़ रुपए की लागत के साथ एयरपोर्ट अथारटी आफ इंडिया द्वारा अत्याधुनिक सिवल एयर टर्मिनल के निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपए की लागत वाली 40 एकड़ ज़मीन अधिग्रहित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इसके इलावा मेरी सरकार ने विकास को मज़बूत बनाने के लिए ज़रूरी सहायक बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए 41. 40 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि लुधियाना में अंतरराष्ट्रीय सिवल एयर टर्मिनल हलवारा को 135. 54 एकड़ ज़मीन अलाट करना राज्य सरकार के साकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।

राज्यपाल ने कहा कि जैसे कि मेरी सरकार ने वायदा किया था, भ्रष्टाचार के ख़ात्मे की मुहिम तेज रफ़्तार के साथ जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी शासन यकीनी बनाने के लिए मेरी सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति कतई लिहाज़ न बरतने की नीति अपनाई है। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि राज्य विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब ने 16- 03- 2022 से 08- 01- 2024 तक के समय के दौरान 23 गज़टिड अफसरों, 193 नान- गज़टिड अफसरों और 55 प्राईवेट व्यक्तियों के खि़लाफ़ 195 ट्रैप केस दर्ज किये हैं, जोकि ग़ैर- कानूनी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। इसके इलावा 241 आपराधिक मामले दर्ज किये गए, जिनमें 82 गज़टिड अफ़सर, 269 नान गज़टिड अफ़सर और 300 प्राईवेट व्यक्ति शामिल थे।

इसी तरह राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा यकीनी बनाने और कीमती जानें बचाने के लिए समर्पित सड़क सुरक्षा फोर्स की स्थापना करके देश में अपने किस्म की नयी पहलकदमी शुरू की है। विशेष तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त ताज़ा भर्ती किये 1597 जवान इस फोर्स की रीढ़ की हड्डी के तौर पर काम करेंगे, जिनको आधुनिक सहूलतों के साथ लैस 144 वाहन प्रदान किये गए हैं। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि सड़की हादसों की संभावना वाले हाईवे के सभी 4200 किलोमीटर पर फोर्स तैनात की गई है। निर्धारित क्षेत्रों में गश्त करने के इलावा यह फोर्स ट्रैफ़िक उल्लंघनाएँ रोकने के लिए काम करती है और दुर्घटनाओं के मामले में एमरजैंसी रिस्पांस टीम की भूमिका और ज़िम्मेदारी निभाती है।

राज्यपाल ने बताया कि उनकी सरकार ने दुर्घटना पीड़ितों के जीवन को बचाने के लिए ‘फरिश्ते’ स्कीम को नोटीफायी किया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए आम लोगों को उनकी मुश्किल रहित भागीदारी को उत्साहित करने के लिए हमारी सरकार ऐसे लोगों के अच्छे कामों की सराहना के तौर पर 2000 रुपए का वित्तीय इनाम देगी। बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को वित्तीय इनाम के इलावा सर्टिफिकेट भी जारी किया जायेगा और उनको कानूनी अड़चनों और पुलिस पूछताछ से छूट दी गई है।

राज्यपाल ने कहा कि पंजाब में अमन-कानून की स्थिति दिन-ब-दिन सुधर रही है। पंजाब पुलिस ने इस सम्बन्धी अलग-अलग पहलकदमियां शुरू कर दीं हैं, जिनमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पी. जी. डी. पोर्टल की शुरुआत शामिल है। उन्होंने कहा कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राज्य और देश के अन्य हिस्सों में गैंगस्टरों और अपराधियों के खि़लाफ़ समर्पित मुहिमों का नेतृत्व किया है, जिससे कई वांछित गैंगस्टरों और अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है और हथियारों और गोला बारूद की बड़ी मात्रा में बरामदगी के साथ अलग- अलग गैंगस्टर माड्यूलों का पर्दाफाश किया गया है। बनवारी लाल पुरोहित ने बताया कि अब तक ए. जी. टी. एफ. ने अन्य फील्ड यूनिटों के साथ मिल कर 951 गैंगस्टरों/ अपराधियों को गिरफ़्तार किया, 14 गैंगस्टरों का ख़ात्मा, 312 माड्यूलों का पर्दाफाश, आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किये गए 963 हथियार और 208 वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

राज्यपाल ने आगे बताया कि पंजाब पुलिस ने 16 मार्च, 2022 से अब तक 18, 953 एफ. आई. आर. दर्ज करके 25, 385 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है और राज्य भर में से 1860 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और इसके इलावा पंजाब पुलिस की टीमों से तरफ से गुजरात और महाराष्ट्र की बंदरगाहों से 147 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन की कुल बरामदगी 2007 किलोग्राम तक पहुँच गई है। राज्यपाल ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 1247 किलो अफ़ीम, 1229 किलो गाँजा, 604 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऔडज़ की 1.12 करोड़ गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियां भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों की 142 करोड़ रुपए की 355 जायदादों को समर्थ अथॉरिटी द्वारा ज़ब्त करने की मंजूरी दी गई है।

पिछले सालों की तरह वित्तीय साल 2022- 23 के दौरान धान में 21.40 प्रतिशत और गेहूँ में 46.24 प्रतिशत की हद तक केंद्रीय पुल में राज्य के निरंतर योगदान का ज़िक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने अन्य फसलों में भी इसी तरह की सफलता यकीनी बनाने के लिए पहलकदमियां की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में फ़सली विभिन्नता के लिए वैकल्पिक फसलों की तरफ ध्यान दिया गया है, जो बहुत कम पानी की खपत वाली फसलें हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पंजाब की कपास पट्टी में कपास की बेहतर उत्पादकता को यकीनी बनाने के लिए लगभग 87, 000 किसानों को कपास के बीज पर 17.13 करोड़ रुपए की 33 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई है।

खरीफ-2022 में 4.95 लाख हेक्टेयर से बढ़ कर खरीफ 2023 में 5. 96 लाख हेक्टेयर हो गया है

राज्यपाल ने कहा कि बासमती अधीन क्षेत्र खरीफ-2022 में 4.95 लाख हेक्टेयर से बढ़ कर खरीफ 2023 में 5. 96 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। किसानों को अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों अनुसार बासमती निर्यात करने के योग्य बनाने के लिए राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में 10 खेती कीटनाशकों के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है, जिससे बासमती की फ़सल में कीटनाशकों के अवशेष की समस्या की रोकथाम में बहुत बढ़िया नतीजे सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फसलों के अवशेष के खेतों में निपटारे और खेतों से बाहर पराली के प्रबंधन के लिए मशीनरी खरीदने के लिए किसान समूहों/ पंचायतों को 80 प्रतिशत सब्सिडी और व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय साल 2023- 24 के दौरान इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को लगभग 23,000 मशीनें मुहैया करवाई गई और इसी तरह आने वाले वित्तीय साल में भी इस स्कीम को जारी रखा जायेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories