Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: पंजाब के लुधियाना में गेहूं की पराली जलाने के मामले...

Punjab News: पंजाब के लुधियाना में गेहूं की पराली जलाने के मामले में आई भारी कमी, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Punjab Bypolls 2024: डेरा नानक के बाद बरनाला में Bhagwant Mann का रोड-शो, AAP प्रत्याशी हरिंदर धालीवाल के लिए किया प्रचार

Punjab Bypolls 2024: पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls 2024) के लिए बिगुल बज चुका है। राज्य की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार-प्रसार की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के हाथों में है।

Assembly Bypolls: पंजाब में 13 नवंबर के बजाय अब इस तारीख को होगा मतदान! जानें ECI ने क्यों बदला शेड्यूल?

Assembly Bypolls: देश के राजनीतिक गलियारों में आज विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा छिड़ी है। दरअसल भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) के लिए मतदान की तारीख बदलने के निर्णय लिया है।

Punjab News: मान सरकार की सार्थक पहल! CRM मशीन के इस्तेमाल से पराली जलाने के मामलों में गिरावट; जानें कैसे हो रहा लाभ?

Punjab News: पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार के सार्थक प्रयासों व खास पहल से पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Punjab News: पर्यावरण के लिहाज से पंजाब के लुधियाना से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरो के मुताबिक पिछले तीन सालों में इस बार लुधियाना में गेहूं की फसल के अवशेष जलाने की सबसे कम घटना देखी गई। आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक लुधियाना जिले में गेहूं की फसल के अवशेष जलाने के महज 8 घटना सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक किसानों के बीच जागरूकता बढ़ने के कारण मामले में कमी देखी जा सकती है।

खेतों में आग की घटना में आई कमी

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सैटलाइट के आधार पर जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2022, 2023 और 2024 के दौरान राज्य में गेहूं के अवशेष जलाने के घटनाओं में इस साल काफी कमी देखी गई है। 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक लुधियाना जिले में गेहूं की फसल के अवशेष जलाने के महज 8 घटना सामने आई है। इसका साफ मतलब है कि पंजाब सरकार की तरफ से इन मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

यही वजह है कि खेतो में आग के मामले में कमी देखी जा सकती है। अगर पिछले साल की बात करे तो 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक 11 मामले देखे गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 27 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

जिला प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ – साथ पीसीबी और कृषि विभाग को शामिल किया गया है और एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मौसम के कारण खेतो में कुछ चिंगारी की घटना हुई है, लेकिन यह किसानों द्वारा जानबूझकर नही जलाया जा रहा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि खेतों में गेहूं के अवशेष जलाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति कम हो रही है साथ ही इससे प्रदूषण बढ़ने का भी खतरा रहता है। जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है।

Latest stories