Home ख़ास खबरें Punjab Weather News: पंजाब में ठंड से नही मिलेगी राहत, मौसम विभाग...

Punjab Weather News: पंजाब में ठंड से नही मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट; जानें पूरी खबर

Punjab Weather News पंजाब के लोगों को नही मिलेगी ठंड से राहत मौसम विभाग की तरफ से अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

0
Punjab Weather News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Punjab Weather News: मौसम विभाग की तरफ से जारी ऑरेंज अलर्ट ने पंजाब के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है। राज्य में सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में रात के तामपान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज हो सकता है। विभाग के अनुसार रविवार को बठिंडा, शिमला, मसूरी और दार्जलिंग से भी ज्यादा ठंड़ा रहा। वहीं पूरे पंजाब में कड़ाके की ठंड देखी जा सकती है।

विभाग की तरफ से इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है। जिसमे अमृतसर, तरनतारन, नवाशहर, कपूरथला, जालंधर , मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब में सुबह और शाम के वक्त धुंध छाई रहेगी। विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है। हालांकि सुबह दस बजे के बाद से ज्यादातर जिलों में धुंध छटने का अनुमान है।

पंजाब में सर्दी का सितम जारी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी पंजाब के लोगों को ठंड से राहत मिलने का अनुमान कम है। सोमवार को कई जिलों में घने कोहरे से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब के 9 जिलों में तापमान शिमला से भी नीचे गिर गया है, जिसमें जिला लुधियाना सबसे ठंडा माना जा रहा है, जहां तापमान 4 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा अमृतसर, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर और रोपड़ के जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Exit mobile version