CM Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा उपचुनाव सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अग्निपरीक्षा का दौर था। विधानसभा उपचुनाव (Bypolls) का में AAP की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथों में थी। दावा किया गया कि यदि आप का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा तो सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साख पर सवाल उठेंगे। हालांकि, तमाम दावों और कयासबाजी को मात देते हुए आम आदमी पार्टी ने 4 में से 3 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया।
एक सीट (बरनाला) पर आप के उम्मीदवार की करीबी हार हुई। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मिली इस जीत के बाद पार्टी की साख और मजबूत हुई। इसे रफ्तार देने के लिए आज नवनिर्वाचित विधायकों (MLAs) ने ‘शुक्राना यात्रा’ का आयोजन किया है। इस यात्रा के माध्यम से नवनिर्वाचित विधायक जनता को धन्यवाद देने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का काम कर रहे हैं।
कहां से कहां तक जाएगी AAP की शुक्राना यात्रा?
आम आदमी पार्टी (AAP) के शुक्राना यात्रा की शुरुआत पटियाला में स्थित काली माता मंदिर से हुई है। यहां से निकलने के बाद कारवां सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगा। इसके बाद शुक्राना यात्रा में शामिल होने वाले यात्री दुर्गयाना मंदिर और वाल्मिकी रामतीर्थ मंदिर में दर्शन-पूजन कर शुक्राना यात्रा के समापन की घोषणा करेंगे।
ध्यान देने योग्य बात है कि शुक्राना यात्रा में आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं। इसके अलावा ‘आप’ की स्थानीय कैडर भी शुक्राना यात्रा का हिस्सा बनी है। इस यात्रा के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता द्वारा मिले समर्थन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
CM Bhagwant Mann के नेतृत्व में AAP ने विधानसभा उपचुनाव में लहराया था परचम!
चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और डेरा नानक बाबा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने विपक्ष को करारी मात देते हुए धाकड़ जीत दर्ज की थी। चब्बेवाल से आप उम्मीदवार डॉ. इशांक, डेरा नानक बाबा से गुरदीप सिंह रंधावा और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों को जीत मिली थी। वहीं बरनाला से आप उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदी कुलदीप सिंह से 2157 वोट के करीबी अंतर से चुनाव हार गए।
विधानसभा उपचुनाव में ‘आप’ की इस शानदार जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि भगवंत मान सरकार की नीतियों के सहारे ही लोगों के बीच ‘आप’ एक अच्छा संदेश दे पाने में कामयाब रही है। जनता का विश्वास जीतने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की भूमिका की सराहना जोरों पर है।