Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यAmritpal Singh: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को NSA के तहत किया गिरफ्तार,...

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को NSA के तहत किया गिरफ्तार, आईजी ने किया बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती! बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर पुलिस ने कसी नकेल; कई गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रुक अपना रही है। इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए जाते रहे हैं।

Punjab News: बॉर्डर पार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़! भारी मात्रा में हेरोइन के साथ कई अवैध हथियार बरामद; जानें पुलिस का पक्ष

Punjab News: पंजाब पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई कर दी है। पंजाब (Punjab News) पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉर्डर पार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Punjab News: मानसा बम धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर Arsh Dalla के गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद हुआ अहम खुलासा

Punjab News: 28 अक्टूबर की रात मानसा में सिरसा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बम धमाका हुआ था। इसके बाद पंजाब (Punjab News) सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अमला जांच में जुटा था।

Punjab News: CI-ASR की बड़ी कार्रवाई! अवैध हथियार की तस्करी के मामले में 2 गिरफ्तार, भारी संख्या में असलहा बरामद

Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के कदम में आज बड़ी कार्रवाई है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (CI-ASR) टीम ने इस क्रम में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करों पर नकेल कसने का काम किया है।

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने आज रविवार सुबह वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमृतपाल को मोगा के गुरुद्वारा से हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया है। इससे तीन दिन पहले ही उसकी पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था।

पुलिस ने लोगों से की अपील

वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने एक ट्वीट कर दी। पंजाब पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा कि- ‘ मोगा से अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। किसी भी प्रकार की कोई फर्जी खबर नहीं चलाने की अपील की गई है।’

विशेष विमान से असम रवाना

पुलिस की मानें तो गुरुद्वारे से गिरफ्तार करने के बाद उसे अमृतसर ले जाया गया। इसके बाद पुलिस उसे डिब्रूगढ़ लेकर निकल गई है। उसे बठिंडा एयरपोर्ट से एक विशेष विमान के जरिए डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है। बठिंडा एयरपोर्ट पर ही अमृतपाल का मेडिकल चेकअप किया गया है।

ये भी पढ़ें: Federation Gatka Cup: पहले फेडरेशन गतका कप की धूमधाम से शुरुआत, संत बाबा गुरदेव सिंह ने किया उद्घाटन

आईजी सुख चैन गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब पुलिस के आईजी सुख चैन गिल ने गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अमृतपाल को आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रोडेवाला गांव से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। आईजी ने कहा कि पंजाब पुलिस के पास अमृतपाल की पुख्ता सूचना थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे रोडे गांव के पास घेर लिया। इसके बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं रह गया था। अंत में वह गुरुद्वारे के बाहर आ गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आईजी ने कहा कि गुरुद्वारा एक धार्मिक स्थल है। पंजाब पुलिस का एक भी जवान गुरुद्वारे के अंदर नहीं गया था।

Latest stories