Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीनों आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने आज शपथ ले ली है। नवनिर्वाचित ‘आप’ विधायकों (New Elected MLAs) की शपथ आज पंजाब विधानसभा में हुई है। नवनिर्वाचित ‘आप’ विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का खास प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम मान ने विधायकों के नाम शुभकामना संदेश जारी कर खास बात कह दी है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
नवनिर्वाचित AAP विधायकों के नाम CM Bhagwant Mann ने जारी किया खास संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है। इस पोस्ट में तीन AAP विधायकों को शपथ लेते देखा जा सकता है। सीएम मान के एक्स हैंडल से नवनिर्वाचित विधायकों के नाम शुभकामना संदेश जारी कर लिखा गया है कि “आज पंजाब विधानसभा, चंडीगढ़ में राज्य के तीन विधानसभा हलकों के नए चुने गए विधायकों ने शपथ ली और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का भी प्रण लिया। सभी नए चुने गए विधायकों को बहुत-बहुत मुबारकबाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि सभी नए चुने गए विधायक साहिबान अपने हलकों की तरक्की के लिए काम करेंगे।”
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में AAP को मिली थी एकतरफा जीत
गौरतलब है कि बीते नवंबर माह में ही पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को एकतरफा जीत मिली थी। ‘आप’ की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Cm Bhagwabt Mann) ने ही संभाली थी। विधानसभा सीट के क्रम से बात करें तो डेरा बाबा नानक से ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर को एकतरफा हराया था।
चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट से क्रमश: डॉ. इशांक कुमार और हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों को जीत मिली थी। एक सीट बरनाला की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल करीबी अंतर से चुनाव हार गए। हरिंदर सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने 2157 वोटों से अंतर चुनाव हरा दिया था।