Wednesday, December 4, 2024
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब विधानसभा में नवनिर्वाचित AAP विधायकों की शपथ, मुख्यमंत्री ने...

Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा में नवनिर्वाचित AAP विधायकों की शपथ, मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश जारी कर कही खास बात

Date:

Related stories

Sukhbir Badal: Punjab Police की निगरानी से पूर्व डिप्टी CM पर हुए हमले की साजिश नाकाम, जानें क्या हैं ताजा हालात?

Sukhbir Badal: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस राज्य में अमन-शांति की स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत है। यही वजह है कि आज तड़के सुबह पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) पर हुए हमले की साजिश को नाकाम किया गया है।

Sukhbir Badal: पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की धार्मिक सजा शुरू, गुरुद्वारा में पहुंचकर करने होंगे ये खास काम

Sukhbir Badal: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है अकाल तख्त का एक फैसला। दरअसल, अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को तनखैया घोषित करते हुए एक बड़ी रेखा खींच दी है।

Rajendra Prasad Jayanti 2024 पर CM Bhagwant Mann की खास प्रतिक्रिया, बोले ‘संविधान के निर्माण..’

Rajendra Prasad Jayanti 2024: भारतीय संविधान का जिक्र जब भी होता है तो उसमें एक कड़ी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की भी जुड़ती है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति होने के साथ संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में से एक थे।

Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीनों आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने आज शपथ ले ली है। नवनिर्वाचित ‘आप’ विधायकों (New Elected MLAs) की शपथ आज पंजाब विधानसभा में हुई है। नवनिर्वाचित ‘आप’ विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का खास प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम मान ने विधायकों के नाम शुभकामना संदेश जारी कर खास बात कह दी है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

नवनिर्वाचित AAP विधायकों के नाम CM Bhagwant Mann ने जारी किया खास संदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है। इस पोस्ट में तीन AAP विधायकों को शपथ लेते देखा जा सकता है। सीएम मान के एक्स हैंडल से नवनिर्वाचित विधायकों के नाम शुभकामना संदेश जारी कर लिखा गया है कि “आज पंजाब विधानसभा, चंडीगढ़ में राज्य के तीन विधानसभा हलकों के नए चुने गए विधायकों ने शपथ ली और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का भी प्रण लिया। सभी नए चुने गए विधायकों को बहुत-बहुत मुबारकबाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि सभी नए चुने गए विधायक साहिबान अपने हलकों की तरक्की के लिए काम करेंगे।”

पंजाब विधानसभा उपचुनाव में AAP को मिली थी एकतरफा जीत

गौरतलब है कि बीते नवंबर माह में ही पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को एकतरफा जीत मिली थी। ‘आप’ की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Cm Bhagwabt Mann) ने ही संभाली थी। विधानसभा सीट के क्रम से बात करें तो डेरा बाबा नानक से ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर को एकतरफा हराया था।

चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट से क्रमश: डॉ. इशांक कुमार और हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों को जीत मिली थी। एक सीट बरनाला की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल करीबी अंतर से चुनाव हार गए। हरिंदर सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने 2157 वोटों से अंतर चुनाव हरा दिया था।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories