Home ख़ास खबरें International Anti-Corruption Day 2024 पर CM Mann की खास प्रतिक्रिया, जानें कैसे...

International Anti-Corruption Day 2024 पर CM Mann की खास प्रतिक्रिया, जानें कैसे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही सरकार?

International Anti-Corruption Day 2024 के खास अवसर पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने अपनी खास प्रतिक्रिया जाहिर की है। सीएम मान ने बताया है कि कैसे पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है।

0
International Anti-Corruption Day 2024
सांकेतिक तस्वीर

International Anti-Corruption Day 2024: दुनिया भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक खास दिवस मनाया जाता है। इसे हम अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti-Corruption Day 2024) के नाम से जानते हैं। प्रति वर्ष 9 दिसंबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया जाता है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी आज इस खास दिवस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम मान ने बताया है कि कैसे पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। पंजाब (Punjab) में आज युवाओं को बिना रिश्वत के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। इसके अलावा भी अधिकारियों की तैनाती कर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया जा रहा है।

International Anti-Corruption Day 2024 पर CM Bhagwant Mann की खास प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti-Corruption Day 2024) के अवसर पर खास प्रतिक्रिया दी है। सीएम मान (CM Mann) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी समाज को तबाह कर सकती है। हमारी सरकार शुरू से ही इन बीमारियों से लड़ती रही है। हम जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं और युवाओं को बिना रिश्वत के सरकारी नौकरियां दे रहे हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर आइए हम सब देश से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प लें।”

कैसे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही पंजाब सरकार?

पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार काम कर रही है। इसके लिए मान सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर (9501200200) भी जारी किया है। अक्टूबर 2024 में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य रिश्वतखोरी पर लगाम लगाना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद लोगों से अपील कर कहा कि “यदि कोई आपसे रिश्वत की डिमांड करता है तो इस नंबर (9501200200) पर प्रकरण से जुड़ा ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर भेजें। इसके बाद सरकार स्वयं मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।

Exit mobile version