Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: ‘पंजाब सरकार के कदम की सराहना..,’ मुख्यमंत्री से मिलकर क्या...

Bhagwant Mann: ‘पंजाब सरकार के कदम की सराहना..,’ मुख्यमंत्री से मिलकर क्या बोले Finland से लौटे शिक्षक? पढ़ें रिपोर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने आज चंडीगढ़ में फिनलैंड से प्रशिक्षण हासिल कर लौटे शिक्षकों से मुलाकात की है। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मान से अपने फिनलैंड (Finland) दौरे के अनुभवों के बारे में बताया है।

0
Bhagwant Mann
सांकेतिक तस्वीर

Bhagwant Mann: पंजाब शिक्षा विभाग में कार्यरत उन शिक्षकों के लिए आज का दिन बेहद खास है जो फिनलैंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। दरअसल, फिनलैंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शिक्षकों से मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज मुलाकात की है। सीएम भगवंत मान ने इस दौरान शिक्षकों के विचार भी जाने हैं। फिनलैंड (Finland) से प्रशिक्षण हासिल कर लौटे एक शिक्षक ने सीएम मान के समक्ष कहा कि “पंजाब सरकार के इस कदम की सराहना फिनलैंड के शिक्षकों ने भी की है। फिनलैंड में हमनें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के कई आधुनिक तकनीक सीखे हैं।”

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann से मिले Finland से लौटे शिक्षक

प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड (Finland) पहुंचे शिक्षकों का जत्था पंजाब लौट चुका है। पंजाब लौटने के साथ ही शिक्षकों से आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खास मुलाकात की है। सीएम मान ने इस दौरान स्पष्ट किया कि जल्द ही हम (पंजाब सरकार) शिक्षकों के दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजेंगे। सीएम मान (Bhagwant Mann) से मुलाकात के दौरान प्रशिक्षण हासिल कर लौटे शिक्षकों ने भी अपना पक्ष रखा है।

शिक्षकों ने कहा कि “हमनें फिनलैंड में प्रशिक्षण के दौरान कई सारी चीजें सीखी हैं। इसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, उनके मन मुताबिक उन्हें स्कूल में रोकना ताकि उनका मन लगे और उनके साथ बेहतर तरीके से बर्ताव करना जैसी चीजें हैं।” एक शिक्षक ने कहा कि “पंजाब सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने वाले कदम की सराहना वहां हुई। फिनलैंड के शिक्षकों ने सरकार के इस कदम को सराहते हुए कहा कि बच्चे इस क्रांतिकारी कदम को आजीवन याद रखेंगे।”

प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड रवाना हुए थे शिक्षक?

बीते 18 अक्टूबर का दिन पंजाब (Punjab) के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। दरअसल, इसी दिन पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 72 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड रवाना किया गया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मौके पर मौजूद थे। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) शिक्षा को सबसे कीमती बताते हुए ये पहल की। उन्होंने तब कहा था कि “आज का दिन ऐतिहासिक है। आने वाले समय में शिक्षक फिनलैंड (Finland) से प्रशिक्षण लेकर लौटेंग और बच्चों को और बेहतर शिक्षा दे सकेंगे।” ऐसे में जब आज फिनलैंड से लौटकर आए शिक्षक मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले तो सबकी नजरें इस खास मुलाकात पर टिकी रहीं।

Exit mobile version