Home ख़ास खबरें ‘धर्म की राजनीति करना..!’ Canada में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की...

‘धर्म की राजनीति करना..!’ Canada में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा कर CM Bhagwant Mann ने कही बड़ी बात; जानें डिटेल

Canada Temple Violence: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच CM Bhagwant Mann ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने Brampton में हिंदू सभा मंदिर परिसर में हुए हमले की निंदा करते हुए बड़ी बात कही है।

0
Canada Temple Violence
प्रतीकात्मक तस्वीर

Canada Temple Violence: कनाडा के ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में हिंदू सभा मंदिर परिसर में पहुंचे हिंदुओं पर बीते दिन हमला हुा था। इसको लेकर खूब सुर्खियां बनीं। लोगों ने हमलावरों के हिंसक कृत्य की खूब आलोचना भी की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी विधानसभा उपचुनाव के बीच ही इस पूरे प्रकरण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम मान ने आज बठिंडा (Bathinda) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों के जवाब दिए हैं। सीएम मान ने कनाडा में हिंदू मंदिर (Canada Temple Violence) पर हुए हमले की निंदा करते हुए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “धर्म की राजनीति करना पूरी तरह से गलत है। लोगों को एक-दूसरे के साथ मिलकर और आपसी सौहार्द बनाकर रहना चाहिए।”

Canada Temple Violence- CM Bhagwant Mann ने की हमले की निंदा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कनाडा में हिंदू मंदिर (Canada Temple Violence) पर हुए हमले की निंदा की है। सीएम मान ने भारत और कनाडा सरकार से सार्थन पहल करने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही रोका जा सके। उनका कहना है कि पंजाबी लोग कनाडा को अपना दूसरा घर मानते हैं। ऐसे में घर में हिंसक घटना का होना बेहद निंदनीय है। सरकार को आगे आकर इस तरह के हिंसक घटनाओं पर रोकथाम लगाना चाहिए।

सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा है कि पंजाबी शांतिप्रिय हैं और वे पुरी दुनिया में बसे हैं। ऐसे में सबकी भला चाहने वाले लोग हिंसक घटनाओं को लेकर कैसे न परेशान हों। दोनों देश की सरकारें आगे आएं और एक-दूसरे से बात कर आवश्यक कार्रवाई करे, ताकि दोबारा ऐसी स्थिति ना हो।

भारत-कनाडा के बीच संबंध ठीक रहना बेहद जरूरी!

भारत-कनाडा (India-Canada Relations) के बीच संबंध पिछले कुछ महीनों से लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे चिंताजनक बताया है। उनका कहना है कि कनाडा पंजाबियों के लिए दूसरे घर की तरह है। लोग शादियों और त्योहारों में आते-जाते रहते हैं। इससे रोजगार से लेकर अन्य कई तरह की पहलुओं पर सरकार और स्थानिय लोगों को लाभ मिलता है। ऐसे में इस तरह की हिंसक घटनाएं रुकनी चाहिए ताकि भारत-कनाडा के बीच संबंध ठीक रह सके।

Exit mobile version