Home देश & राज्य Chandigarh News: चंडीगढ़ में हुए लो ग्रेड धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई!...

Chandigarh News: चंडीगढ़ में हुए लो ग्रेड धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई! पुलिस की पकड़ में आया संदिग्ध; पढ़ें रिपोर्ट

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एक कोठी में हुए ग्रेनेड हमले से जुड़े मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

0
Chandigarh News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Chandigarh News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एक कोठी पर बीते रात बम से हमला किया गया जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बना। चंडीगढ़ में हुए इस लो ग्रेड धमाके के बाद स्थानिय पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आज बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है।

पंजाब पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर (SI) लखविंदर सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि “लो ग्रेड धमाके की जांच के लिए CSFL की टीमें आएंगी और मामले की सघन जांच की जाएगी।” पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले में शामिल एक तीन व्हीलर बरामद कर लिया गया है और सबूतों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल के जवानों की तैनात की गई है। (Chandigarh News)

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़ में हुए लो ग्रेड धमाका मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम शेष बचे दोनों संदिग्धों की तलाशी के लिए लगातार रेकी कर रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

आरोपियों पर इनाम की घोषणा

पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ने के साथ ही शेष बचे दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है। पुलिस की ओर से जारी की गई सर्कुलर के मुताबिक आरोपियों की सूचना देने पर दो लाख रुपये का इनाम मिलेगा। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर- 112 पर और वॉट्सऐप नंबर- 9465121000 पर दे सकता है।

पुलिस का पक्ष

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एक कोठी पर हुए लो ग्रेड बम धमाका मामले में पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए अपनी भूमिका अदा की है। सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “सीएसएफएल की टीमें जल्द आएंगी। बीते रात अंधेरा होने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई। इस मामले में पुलिस ने तीन व्हीलर वाहन बरामद कर लिया है।मामले में जांच जारी है और सबूतों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनात कर दी गई है। बम धमाकी चपेट में आया परिवार भी ठीक है और किसी को कोई समस्या नहीं है।”

Exit mobile version