Chhath Puja 2024: भारत के विभिन्न हिस्सों में आज छठ पूजा (Chhath Puja 2024) का पावन पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। महिलाएं छठ माता के पूजन और संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya) के लिए छठ घाट पर पहुंच रही हैं। इस दौरान लोग एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई एवं शुभकामना भी दे रहे हैं।
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी आज इसी क्रम में लोगों के नाम खास संदेश जारी किया है। सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर सभी को छठ पूजा की बधाई दी गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि “ये पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ लेकर आए।”
Chhath Puja 2024- CM Mann का खास बधाई संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के पावन अवसर पर लोगों के नाम खास बधाई संदेश जारी किया है। सीएम मान (CM Mann) ने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “छठ पूजा के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ लेकर आए।”
Chhath Puja 2024- संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर जुटने लगीं महिलाएं
संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya) के लिए महिलाएं अब विभिन्न छठ घाटों पर एकत्रित होना शुरू हो चुकी हैं। समाचार एजेंसी एएआई की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें व्रतियों और उनके परिजनों को छठ घाट पर जुटते देखा जा सकता है। ये वीडियो बिहार की राजधानी पटना में स्थित कॉलेज घाट का है। व्रती महिलाएं देर शाम जलाशयों में खड़ा होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी।
यहां जानें संध्या अर्घ्य की पूरी विधि
छठ पूजा के तीसरे दिन आज देश के विभिन्न हिस्सों में व्रती महिलाएं सूर्य देव को संध्या अर्घ्य देंगी। इस दौरान कुछ खास बातों का ख्लाय रखना अनिवार्य होता है। संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya Vidhi) देने वाली महिलाएं सर्वप्रथम जलाशय में खड़ी हो जाएं। इसके बाद लोटे में साफ जल भरकर छठी मैया का ध्यान करें। ध्यान रहे कि लोटे में साफ जल के साथ कुछ बूंद कच्चा दूध, लाल चंदन, अक्षत, कुश और फूल भी डालें। इसी जल से सूर्य देव को अर्घ्य देकर विधि पूरी की जाती है।