Tuesday, October 22, 2024
Homeदेश & राज्यCM Bhagwant Mann की मौजूदगी में Mega PTM का आयोजन, School of...

CM Bhagwant Mann की मौजूदगी में Mega PTM का आयोजन, School of Eminence में शिक्षा को लेकर सामने आई खास बात

Date:

Related stories

Amit Shah और पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की खास बातचीत! धान खरीद में आ रही समस्या को लेकर हुई चर्चा

Amit Shah: पंजाब में धान फसल की कटाई जारी है। इसी क्रम में 'मान सरकार' किसानों से धान खरीद (Paddy Purchase) कर उनके खाते में मात्रा के हिसाब से रकम ट्रांसफर कर रही है।

CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार पंजाब में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ओर से आज पंजाब (Punjab) के विभिन्न सरकारी स्कूलों (Govt. Schools) में तीसरी अभिवावक-शिक्षक मीटिंग (Mega PTM) का आयोजन किया गया। इस आयोजन इतना खास था कि नंगल के एक सरकारी कन्या स्कूल में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी निरीक्षण करने पहुंच गए।

मेगा पीटीएम के दौरान ही एक छात्रा ने पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) को लेकर खास बात कह दी। छात्रा ने बताया कि कैसे वह गरीब पृष्ठभूमि से आने के बावजूद स्कूल ऑफ एमिनेंस की मदद से बेहतर शिक्षा हासिल कर सपना साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

CM Bhagwant Mann ने PTM में आए अभिवावकों को दी खास नसीहत

पंजाब के नंगल में एक सरकारी कन्या स्कूल में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अभिवावकों को खास नसीहत दी। उन्होंने PTM में उपस्थित बच्चों के अभिवावकों से कहा कि वे छोटे बच्चों पर दबाव न बनाए। अभिवावक अपने बच्चों पर भरोसा रखें और उन्हें प्रोत्साहित करें। सीएम मान ने स्पष्ट किया कि हर बच्चे में कुछ हुनर जरूर होता है, केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती जो अभिवावक कर सकते हैं।

पंजाब सरकार के School of Eminence को लेकर सामने आई खास बात

पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आयोजित अभिवावक-शिक्षक मीटिंग (PTM) के दौरान स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) को लेकर खास बात सामने आई है। संवाद के दौरान ही एक छात्रा ने बताया कि कैसे वो पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रही है। इस दौरान छात्रा भावुक भी नजर आई। छात्रा की बात सुन कर सीएम मान (CM Mann) ने उन्हें निरंतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और कहा कि अगर बच्चों को किसी चीज की जरूरत है तो अवश्य बताएं ताकि इंतजाम किया जा सके।

स्कूल ऑफ एमिनेंस में मिल रही ये खास सुविधाएं

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज पीटीएम के दौरान बताया कि कैसे स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) पंजाब (Punjab) में शिक्षा की तस्वीर बदल रही है। सीएम मान ने बताया कि आज 10000 से अधिक बच्चे बस का लाभ उठा रहे हैं, जिनमें 7200 लड़किया हैं। इन स्कूलों में कक्षाएं LED से लैस हैं, बेहतरीन शिक्षक स्टाफ हैं और खेलने के लिए मैदान व प्रयोगशालाएं हैं। पंजाब सरकार (Punjab Govt.) का कहना है कि राज्य में 18 स्कूल ऑफ एमिनेंस तैयार किए जा रहे हैं जिनमें से 14 स्कूल पूर्णत: तैयार हैं और आगामी 1-2 महीनों में शुरू हो जाएंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories