CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशों के विरुद्ध जारी जंग के बीच पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि उनके कब्जे से हेरोइन के 29 पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन 31.02 किलोग्राम था।
पठानकोट में मिली बड़ी सफलता
पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात सेना के 26 वर्षीय जवान को उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के साथ फाजिल्का के गांव महलम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से हेरोइन बरामद करने के अलावा हुंडई वर्ना कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ एक समन्वित अभियान में, डीजीपी गौरव यादव ने कहा, एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस ने सदर फाजिल्का के क्षेत्र में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा, “वेरना कार की जांच करने पर, उसमें सवार लोगों में से एक ने भारतीय सेना का पहचान पत्र दिखाया और जब पुलिस ने वाहन की जांच के लिए जोर दिया तो वे कार में बैठकर भागने में सफल रहे।” और गागनके-शमसाबाद रोड नाकाबंदी में उनका पता लगाने में कामयाब रहे।
ये भी पढें: Punjab Government के Cabinet Minister फौजा सिंह सरारी ने दिया Resignation, ऑडियो क्लिप हुई थी वायरल
जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि वाहन की जांच करने पर पुलिस टीमों ने कार से हेरोइन के 29 पैकेट बरामद किये हैं. डीजीपी ने दोहराया कि पंजाब पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुसार राज्य से नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि दोनों आरोपी एक पाइप की मदद से सीमा बाड़ के माध्यम से पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा धकेले गए मादक पदार्थों की खेप को वापस लाने के बाद सीमावर्ती जिले से भाग रहे थे। आगे की जांच जारी है, उन्होंने कहा।इसी बीच एक केस एफआईआर नं. थाना सदर फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23 व 29 के तहत 7 दिनांक 01.01.2023 को दर्ज किया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।