CM Bhagwant Mann: पंजाब के डेराबस्सी में स्थित मुबारिकपुर में आज ‘जैन भागवती दीक्षा महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जैन समुदाय की ओर से किया गया। ‘जैन भागवती दीक्षा महोत्सव’ इस लिहाज से भी खास रहा क्योंकि इस आयोजन का हिस्सा बनने खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी पहुंचे थे। उनके साथ राज्य के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की उपस्थिति भी थी। सीएम भगवंत मान ने जैन समुदाय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अस्पताल निर्माण से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। उनके इस ऐलान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में पहुंचे CM Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान
जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जैन समुदाय की एक मांग का संज्ञान लेते हुए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि “जैन समाज ने अस्पताल बनाने के लिए जगह की मांग रखी है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि राज्य सरकार अपनी तरफ से अस्पताल निर्माण से जुड़े इस प्रोजेक्ट के लिए आपका पूरा सहयोग करेगी। आप प्रजेंटेसन बनाकर दीजिए, बाकी का काम हम करेंगे। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जल्द से जल्द अस्पताल बनाकर तैयार किया जाएगा।”
सीएम मान ने गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की तारीफ में गढ़े कसीदे
मुबारिकपुर में आयोजित ‘जैन भागवती दीक्षा महोत्सव’ में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Mann) के साथ गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की उपस्थिति भी रही। इस दौरान सीएम मान ने उनकी तारीफ में खूब कसीदे गढ़े हैं। सीएम मान ने गवर्नर के वरिष्ठता को देखते हुए कहा कि “जब से महामहिम ने अपना कार्यभार संभाला है सरकार बेहद अच्छे से चल रही है। इनके कार्यकाल में चंडीगढ़ का प्रशासन भी अच्छा काम कर रहा है।”
सीएम मान ने कहा कि “महामहिम सियासत के लिहाज से वरिष्ठ हैं। वे विधायक, मंत्री और सांसद जैसे पदों पर रहे हैं। ऐसे में उनके पास एक लंबा अनुभव है जो हमारे लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।” बता दें कि गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने बिना किसी अनावश्यक रोक-टोक के पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी है। इसमें पंजाब फायर इमरजेंसी बिल, अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन बिल 2025 और पंचायती राज एक्ट जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।