CM BHAGWANT MANN: सीएम भगवंत मान पंजाब के युवाओं को रोजगार देने को लेकर नए – नए तरकीब ढूंढ रहे हैं। कई बड़े कंपनियों के साथ भी सीएम मान सपर्क साधने में जुटे हुए हैं जिससे पंजाब के होनहार युवाओं को एक अच्छी नौकरी मिल सके। ऐसे में बुधवार को सीएम मान ने राज्य के युवाओं से बात की हैं। इस दौरान उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़ने को कहा है। सीएम मान ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ” पंजाब के होनहार युवाओं को नौकरी देने वाला बनाना है, न की नौकरी मांगने वाला। हमारी सरकार युवाओं के द्वारा शुरू किए गए इस स्टार्टप के लिए सभी तरह की मदद भी करेगी।”
सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम मान ने की बात
पंजाब के सीएम मान ने जब से राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी को संभाला है उनका पूरा फोकस राज्य के होनहार युवाओं को रोजगार देने को लेकर है। सीएम मान ने रोजगार को लेकर कहा कि हमारी सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देगी लेकिन उन्हें अपना एक खुद का रोल मॉडल तैयार करना चाहिए। इस रोल मॉडल से वो दूसरों को रोजगार देने वाली चीजों को शामिल करें। आज पंजाब के युवा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। हमें अपने राज्य के युवाओं की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar: तनाव और हिंसा के बीच नवादा में चुनावी बिगुल फूकेंगे गृह मंत्री, इन जिलों
हर 2 महीने में होगा नौजवान सभा का आयोजन
सीएम मान ने इन युवाओं से बात करते हुए कहा है कि पंजाब के युवा जितने अच्छे से पढ़ाई करेंगे उतना ही बढियां जॉब वो कर सकते हैं। विदेशों में अच्छी कंपनियों में आज के समय में सबसे ज्यादा युवा पंजाब के हैं, जो अपना परचम फहरा रहे हैं। ऐसे में अब यहां के युवाओं को भी टेक्निकल एजुकेशन की तरफ ध्यान देना होगा और इस सेक्टर में जॉब देने के तरीके को तलाशना होगा।
राज्य के युवाओं को उनके स्टार्टअप के लिए सरकार की तरफ से कभी भी पैसों की कमी नहीं हो पाएगी। हमारी सरकार के लोग उनकी पढ़ाई के लिए भी सभी तरह की मदद करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार युवाओं के विकास के लिए अब हर महीने नौजवान सभा का आयोजन भी किया करेगी। इस सभा का आयोजन महीने में 2 बार किया जाएगा। इस सभा के माध्यम से युवा अपने नए – नए विचारों को सरकार के लोगों के साथ सांझा किया करेंगे।
ये भी पढ़ेंः PM Modi ने दी MP को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रोड शो किया रद्द, जानें संबोधन में क्या कही बड़ी बात ?