Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: ‘मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य..,’ नगर निगम चुनाव को लेकर...

Bhagwant Mann: ‘मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य..,’ नगर निगम चुनाव को लेकर CM ने जनता से की खास अपील! पटियाला में जमकर गरजे

CM Bhagwant Mann ने आज नगर निगम चुनाव को लेकर पटियाला में रोड शो करते हुए जनता से खास अपील कर दी है। उन्होंने कहा कि "मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य संवारने के लिए वोट मांग रहा हूं।"

0
Bhagwant Mann
फाइल फोटो- पटियाला में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान

Bhagwant Mann: पटियाला में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के भाषण की चर्चा जोरों पर है। नगर निगम चुनाव को लेकर पटियाला में रोड शो के दौरान सीएम मान ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रत्यक्ष रूप से लोगों के समक्ष अपना संबोधन रखा और जनता से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की। नगर निगम चुनाव (Municipal Polls) को लेकर आयोजित रोड शो के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि “मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य संवारने के लिए वोट मांग रहा हूं।” सीएम मान द्वारा की गई इस अपील की चर्चा अब पटियाला के साथ आस-पास के जिलों में जोरों से हो रही है।

पटियाला वासियों से CM Bhagwant Mann की खास अपील!

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज पटियाला में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों से खास अपील की है। पटियाला (Patiala) के त्रिपड़ी से निकले रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “मैं 1997 से लेकर 2003 तक पटियाला शहर में ही रहा हूं। इस शहर के हर कोने-कोने से परिचित हूं। मैं पटियाला वासियों से अपील करता हूं कि आने वाली 21 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों को ज़्यादा से ज़्यादा वोट डालकर जिताएं। ताकि रॉयल सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले इस शहर की सुंदरता को कायम रखा जा सके।

सीएम मान ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पटियाला वालो, विरोधी अपने परिवारों के लिए वोट मांगते हैं, लेकिन मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य संवारने के लिए वोट मांग रहा हूं।”

मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब!

नगर निगम चुनाव (Municipal Polls) को लेकर पटियाला में आयोजित मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सीएम मान (CM Mann) ने रोड शो के दौरान क्लिक की गई कुछ तस्वीरों को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया है। इस तस्वीर में भारी संख्या में महिला, पुरुष और युवा वर्ग को मुख्यमंत्री का समर्थन करते देखा जा सकता है। तस्वीर में ट्रैक्टर पर सवार लोग भी नजर आ रहे हैं जो मुख्यमंत्री को समर्थन देने रोड शो में पहुंचे हैं।

Exit mobile version