Home देश & राज्य पंजाब CM Mann ने शायराना अंदाज में बादल पर साधा निशाना, कहा- ‘ईमानदारी...

CM Mann ने शायराना अंदाज में बादल पर साधा निशाना, कहा- ‘ईमानदारी की इतनी मिसालें भी मत दीजिए की सब नाटक लगे’

0
CM Mann
CM Mann

CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में बादल कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो गए थे। जिस पर CM मान ने तंज कसते हुए उन्हें दलबदलू बताया है।

उन्होंने शायराना अंदाज में उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ” मनप्रीत बादल जी ईमानदारी की इतनी मिसालें मत दीजिए.. मुझे आपके बगीचों की परवाह नहीं.. अपनी गाड़ी खुद चलाना.. टोल टैक्स देना.. ये सब नाटक.. अपनी भाषा में शेयर करें.. जवाब का इंतजार।”

CM मान ने आगे लिखा, “तू इधर उधर की न बात कर यह बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिलना नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।”

‘मंत्री रहते मैंने किसी सुविधा का नहीं उठाया लाभ’

बता दें की मनप्रीत बादल पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री रहे हैं। वित्त से ही जुड़े एक मामले में विजिलेंस उनसे पूछताछ कर रही है। कुछ दिनों पहले जब उनसे पूछताछ हुई थी तो उन्होंने कहा था कि जब वह वित्त मंत्री थे तो उन्होंने किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठाया था।

उन्होंने कहा था कि वह 9 साल वित्त मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी डीजल-पेट्रोल, हवाई-रेल टीकट, होटल का किराया और मेडिकल सुविधाओं का लाभ नहीं उठाया। उन्होंने कहा था की उनके पास बस 3 मोटरें है, जिनका बिल वह खुद भरते हैं। जबकि, राज्य में किसानों का बिजली बिल तक माफ है, लेकिन उन्हें ये सुविधा भी नहीं मिलती।

‘राज्य को बर्बाद करने वालों के साथ मिलीभगत’

वहीं, मनप्रीत बादल की इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह लंबे समय तक राज्य के वित्त मंत्री रहे, लेकिन उनके कार्यकाल राज्य को कुछ नहीं मिला। CM मान ने कहा था कि राज्य को बर्बाद करने वालों के साथ उनकी मिलीभगत थी, जिस वजह से आज पंजाब की ये हालत है।

उन्होंने कहा था कि उनके समय राज्य का खजाना हमेशा खाली रहा। जिस वजह से जनकल्याणकारी नीतियों पर पैसा खर्च नहीं हो पाया। उन्होंने कहा था कि उनके समय जनता के पैसों की अंधाधुंध लूट हुई और जनता को कुछ भी नहीं मिला।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version