Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाबCM Mann: पंजाब में अवैध कब्जाधारियों की अब खैर नहीं, 1 जून...

CM Mann: पंजाब में अवैध कब्जाधारियों की अब खैर नहीं, 1 जून से सख्त हो जाएगा नियम, सीएम मान ने दी चेतावनी

Date:

Related stories

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ?

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार की नीतियां पंजाब के युवाओं के लिए बेहद कारगिर साबित हो रही हैं। इन्हीं नीतियों के सहारे राज्य में निवेश को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने पंजाब (Punjab) में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है।

CM Mann: पंजाब में अब अवैध कब्जाधारियों की खैर नहीं। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार जल्द ही एक्शन लेने जा रही है। इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी भी दी है। CM मान ने ट्वीट कर लिखा, ‘पंजाब में जिन लोगों ने पंचायत, शामलात, वन विभाग या अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनसे अनुरोध है कि वे 31 मई तक अपना कब्जा खाली कर दें. क्योंकि अवैध कब्जे से निपटने के लिए पंजाब सरकार 1 जून से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।’

क्या पंजाब में भी चलेगा बुलडोजर ?

उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई होने वाली है। जिसको लेकर पंजाब में हलचल तेज हो गई है। कई लोग पूछ रहे हैं क्या अब पंजाब में भी बुलडोजर चलेगा ? ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय से देश के कई राज्यों में अतिक्रमण वाली जगहों पर बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पंजाब में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। CM मान ने भी ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: CM Mann: कर्मचारियों को मान सरकार का बड़ा तोहफा, डेली वेज और कच्चे कर्मी होंगे स्थायी, इस शर्त पर मिलेगा लाभ

सरकारी और पंचायती जमीन पर कब्जा

बता दें कि पंजाब में सरकारी और पंचायती जमीन पर काफी संख्‍या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। शहरों ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी व पंचायती जमीन पर अवैध कब्‍जे किए गए है। कब्जा करने वालों में कई प्रभावशाली और नेता भी शामिल हैं। पिछली सरकारों के समय भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध कब्जाधारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ था।

5 हजार एकड़ जमीन खाली कराने का लक्ष्य

मान सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का कहना है कि उनकी सरकार का लक्ष्य 31 मई तक पांच हजार एकड़ जमीन को खाली कराना है। अभी तक करीब 287 एकड़ जमीन तो खाली करवा ली गई है। CM मान की तरफ से कुछ दिन पहले भी कहा गया था कि जो जमीन अपनी कब्जाधारियों द्वारा अगर जमीनों को स्वेच्छा से खाली नहीं किया जाता तो ऐसे लोगों पर FIR दर्ज कर गैर-कानूनी कब्जे वाली जमीनों की पिछली देनदारियां भी उनसे वसूल की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े की संपत्ति का खुलासा, लग्जरी लाइफ से लेकर महंगे शौक, होश उड़ा देंगे उनके खर्चे

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories