Home देश & राज्य CM di Yogshala: अब एक Missed Call से मोहल्ले में आएंगे योग...

CM di Yogshala: अब एक Missed Call से मोहल्ले में आएंगे योग शिक्षक, इस नंबर पर करें कॉल

0
CM di Yogshala
CM di Yogshala

CM di Yogshala: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाबियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए अपनी अनूठी पहल ‘सीएम दी योगशाला’ शुरू कर रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान अमृतसर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला में शुरू की जा रही पायलट परियोजना ‘सीएम दी योगशाला’ की शुरुआत करेंगे।

इस नंबर पर दे सकते हैं मिस कॉल

जो लोग अपने गांवों और मोहल्लों में यह योगशाला खुलवाना चाहते हैं, वह हेल्पलाइन नंबर 76694- 00500 पर एक मिस कॉल दे सकते हैं। इसके लिए पंजाब सरकार योगा अध्यापक का मुफ्त प्रबंध करेगी।

ये भी पढ़ें: CM Di Yogshala: इन 4 जिलों के हर मोहल्लों में लगेगी ‘सीएम दी योगशाला’, सीएम केजरीवाल और मान आज करेंगे योजना का आगाज

यहां भी लगेंगी CM di Yogshala

राज्य में 16 आयुर्वेदिक कॉलेजों, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, एनआईएस में योगा के कोर्स हैं, इनको साथ जोड़कर 2500 वेलनेस सेंटर और 500 आम आदमी क्लीनिक में भी योगा की क्लासें लगेंगी। इसके अलावा स्कूलों के विद्यार्थियों की मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए योगा करवाया जाएगा।

Exit mobile version