International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर इस बार पंजाब में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम जालंधर के पीएपी में करवाया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खास तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ पंजाब के CM भगवंत मान सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Saraswati Murder Case में लिव इन पार्टनर मनोज ने किए सनसनीखेज खुुलासे, बेटी बताकर सबको चौंकाया
1200 प्रतिभागी होंगे शामिल
जालंधर में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। क्योंकि दो राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम में करीब 1200 प्रतिभागियों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके लिए उसी हिसाब से इंतजाम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और फिटनेस को बढ़ावा देना है।
फिटनेस का सदेश देंगे CM केजरीवाल
कार्यक्रम के दौरान CM केजरीवाल प्रतिभागियों को फिट रहने का संदेश देंगे। इस दौरान स्कूल के छात्र भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिखा गया है। उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चें इस कार्यक्रम में शामिल हों। उन्हें करीब 2 हाजार छात्रों को कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कार्यक्रम के लिए वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।