Home देश & राज्य पंजाब CM Mann ने पंजाब की जनता को किया गुरु तेग बहादुर म्यूजियम...

CM Mann ने पंजाब की जनता को किया गुरु तेग बहादुर म्यूजियम समर्पित, बोले- ‘गुरु की भावना को करें आत्मसात’

0

CM Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कल मंगलवार आनंदपुर साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा गुरू के महल भोरा साहिब में मत्था टेका। इस मौके पर सीएम ने गुरुद्वारे में कुछ समय बैठकर शबद कीर्तन भी किया। इसके बाद उन्होंने श्री केसगढ़ साहिब के चरणों में सुशोभित सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर सिख के पुनर्निर्मित म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस म्यूजियम में गुरू तेगबहादुर के जीवन और उनकी शहीदी को आधुनिक तकनीक के साथ प्रस्तुत करने की तैयारी की है। इस मौके पर सीएम मान ने उपस्थित लोगों को से आह्वान करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर के द्वारा दिए गए मानवता तथा धर्मनिरपेक्षता के उच्च आदर्शों बनाए रखें। उनका अनुकरण करें।

गुरु की भावना को आत्मसात करने का आह्वान

सीएम मान ने म्यूजियम के लोकार्पण के मौके पर लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब में गुरु तेग बहादुर की बानी करुणा,वीरता,धार्मिकता तथा सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश दिया है। जिसका हम सभी को अपने जीवन में पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर के आत्म बलिदान की भावना को लोगों से आत्मसात करने का आग्रह किया। धर्म रक्षक गुरु का दिया सर्वोच्च बलिदान मानवता के इतिहास में धार्मिकता,सच्चाई तथा विश्वास की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए अद्वितीय था।  गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए कि यह संतोष और गर्व का क्षण है।

इसे भी पढ़ेंःगिरदावरी से जुड़ी शिकायत के लिए CM Mann ने जारी किया हेल्पलाइन, इस नंबर पर करें Call

रेनोवेट किया पूरा म्यूजियम

कल जिस रेनोवेट म्यूजियम को सीएम मान के द्वारा समर्पित किया गया वह आधुनिक तकनीक और ऑडियो-विजुअल कंटेंट प्रजेंटेशन से लैस किया गया है। जिसमें गुरु साहिब के जीवन की शिक्षाओं को दीवारों पर चित्रों के माध्यम से उकेरा गया है। सीएम ने कहा हमारी सरकार ने पिछली साल से ही इसके रेनोवेशन को प्राथमिकता के साथ तेजी से किया। जिस पर 2 करोड़ रुपए का खर्च आया।

इसे भी पढ़ेंःDelhi MCD Mayor Election 2023: हर साल क्यों होते हैं दिल्ली मेयर चुनाव, कल जारी हो सकती है अधिसूचना

Exit mobile version