Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यCM Mann in G-20: 'शिक्षा का स्तर होगा ग्लोबल, अच्छे सुझावों को...

CM Mann in G-20: ‘शिक्षा का स्तर होगा ग्लोबल, अच्छे सुझावों को शिक्षा नीति में जोड़ेगा पंजाब’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: ‘मैं आपके बेटियों-बेटों के भविष्य..,’ नगर निगम चुनाव को लेकर CM ने जनता से की खास अपील! पटियाला में जमकर गरजे

Bhagwant Mann: पटियाला में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के भाषण की चर्चा जोरों पर है। नगर निगम चुनाव को लेकर पटियाला में रोड शो के दौरान सीएम मान ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।

Punjab Municipal Polls: जालंधर, फगवाड़ा के बाद लुधियाना में CM Bhagwant Mann का रोड शो! समर्थकों ने की फूलों की बारिश

Punjab Municipal Polls: निगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) को लेकर अलर्ट हो गई है। पार्टी की ओर से तमाम वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है।

Punjab Municipal Polls: अमृतसर में CM Bhagwant Mann ने संभाला मोर्चा! रोड शो कर AAP उम्मीदवार के लिए जुटाया समर्थन

Punjab Municipal Polls: नगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। आप कैडर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के उपलब्धियों को लेकर लगातार लोगों के बीच जा रहा है।

Bhagwant Mann: ‘पंजाब सरकार के कदम की सराहना..,’ मुख्यमंत्री से मिलकर क्या बोले Finland से लौटे शिक्षक? पढ़ें रिपोर्ट

Bhagwant Mann: पंजाब शिक्षा विभाग में कार्यरत उन शिक्षकों के लिए आज का दिन बेहद खास है जो फिनलैंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। दरअसल, फिनलैंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शिक्षकों से मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज मुलाकात की है। सीएम भगवंत मान ने इस दौरान शिक्षकों के विचार भी जाने हैं।

Bhagwant Mann: पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर संग गुरुद्वारा विभोर साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री, मत्था टेक कर की प्रार्थना; देखें तस्वीर

Bhagwant Mann: रूपनगर जिले में स्थित नंगल शहर में आज सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद थी। इसका वजह था मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का नंगल दौरा। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नंगल दौरे के दौरान गुरुद्वारा विभोर साहिब में मत्था टेका है।

CM Mann in G-20: पंजाब के अमृतसर में बुधवार से G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की शुरुआत हुई। इस सम्मेलन में जी-20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अमृतसर में दो चरणों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को पहले दिन G-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक अमृतसर के खालसा कॉलेज में हुई। बैठक में सीएम भगवंत मान भी पहुंचे।

शिक्षा का हब बन रहा चंडीगढ़-मोहाली

सीएम भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि शिक्षा और लेबर पर सम्मेलन के लिए अमृतसर को चुना (CM Mann in G-20) गया, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बेहतर तकनीक लाने के मामले में यहां के विचारों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और मोहाली शिक्षा का हब बन रहा है।

ये भी पढ़ें: Punjab: AAP सरकार का एक साल पूरा, CM Mann ने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया सरप्राइज

बना रहे 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस (CM Mann in G-20)

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हम 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस बना रहे हैं। यह स्कूल 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक का होगा। इससे बच्चा जिधर जाना चाहेगा, उसे उसकी ही ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर वे मेडिकल साइंस की पढ़ाई करना चाहता है तो वे उसकी पढ़ाई करे। इसमें NDA को भी शामिल किया (CM Mann in G-20) गया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हमारे यहां अभिभावकों की मर्जी से बच्चों को पढ़ाया जाता रहा है।

मरीज-पैंसेजर कौन बनेगा

मान ने कहा कि करीब 90 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि मेरा बच्चा डॉक्टर बने। उन्होंने कहा कि अगर सभी डॉक्टर ही बन जाएंगे तो मरीज कौन बनेगा। बैठक में सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर सभी अभिभावक चाहेंगे कि मेरा बच्चा पायलट बन जाए तो फिर पैंसेजर कौन बनेगा।

स्कूल बच्चों की मानसिकता चेक करेगा

उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस अभिभावकों के मुताबिक नहीं बच्चे की मानसिकता को चेक करेगा। यह स्कूल चेक करेगा कि बच्चा कहां जाना चाहते हैं और वे क्या करना चाहते हैं। ताकि बच्चे बाद में यह नहीं कह पाए कि हम जो पढ़ना चाहते थे वह नहीं पढ़ पाए। सीएम मान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लिए यह सौभाग्य की बात है कि आप यहां शिक्षा पर चर्चा करने आए हैं। यह नॉलेज शेयरिंग का समय है।

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसे CM Mann, बोले- इस पार्टी के विधायक बिकाऊ

शिक्षा का स्तर होगा ग्लोबल (CM Mann in G-20)

सीएम मान ने कहा कि उन्होंने कहा कि आपके यहां आने से शिक्षा का स्तर ग्लोबल होगा। पंजाब के शिक्षा में सुधार के लिए आप सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसको लेकर सरकार ने प्रिंसिपलों के दो बैचों को सिंगापुर भेज चुकी है। इससे पंजाब में शिक्षा की बेहतर तकनीक विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाएगी। मान ने कहा कि G-20 में जिन विचारों पर चर्चा होगी, उन्हें पंजाब में जरूर लागू किया जाएगा।

Latest stories