Home देश & राज्य पंजाब गिरदावरी से जुड़ी शिकायत के लिए CM Mann ने जारी किया हेल्पलाइन,...

गिरदावरी से जुड़ी शिकायत के लिए CM Mann ने जारी किया हेल्पलाइन, इस नंबर पर करें Call

0

CM Mann: पंजाब के कृषिमंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने एक राज्य के किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 93093-88088 जारी किया है। उन्होंने कहा कि सीएम मान पहले बेमौसम हुई बरसात के कारण खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की घोषणा कर चुके हैं। इसीलिए इस गिरदावरी में उनके साथ कोई अनुचित व्यवहार न हो, तो वे तुरंत इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। मैं अपने सामने गिरदावरी करवा रहा हूं।

जानें क्या है हेल्पलाइन जारी करने की वजह

पंजाब सरकार ने इस महीने हुई बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि की वजह से हुई फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की थी। सीएम मान ने कहा था कि किसान भाइयों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए इस पहल की शुरूआत की है। मान सरकार को बैसाखी के मौके पर किसानों को नुकसान का आंकलन करने के लिए गिरदावरी को समय पर पूरा करने की चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। कृषिमंत्री के मुताबिक गिरदावरी के समय कई जगहों से नियमों का पालन न किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसीलिए धालीवाल ने किसानों की सुविधाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 93093-88088 जारी किया ताकि कोई भी अनुचित उनके साथ न हो।

इसे भी पढ़ेंःPM Modi ने जारी किए बाघों के ताजे आंकड़े, इस नए लुक में किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा

जानें कैसे होगा मुआवजे का आकलन

बता दें पिछले दिनों हुई भारी वारिश और भारी ओलावृष्टि के कारण पंजाब के 16 जिलों की लगभग 34.90 लाख हेक्टेयर कृषिभूमि में से 13.60 लाख हेक्टेयर पर खड़ी गेहूं की 40 फीसदी फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसी को मद्देनजर मान सरकार ने किसानों के मुआवजे में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसी की गिरदावरी के लिए चल रहे काम की निगरानी खुद कृषिमंत्री धालीवाल ने अपने हाथ में ले ली है। इस बार तय किया गया है कि 75 फीसदी से अधिक फसली नुकसान होने पर अब 6800 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। जो कि पहले 5400 रुपए प्रति एकड़ दिया जाता था।

इसे भी पढ़ेंःRajasthan Politics: CM Gehlot की इन योजनाओं के लिए करना होगा अभी और इंतजार, जानें क्या हुआ बदलाव?

Exit mobile version