Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंCM Mann ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात, 1 -1 करोड़...

CM Mann ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात, 1 -1 करोड़ का चेक सौंप की ये बड़ी घोषणा

Date:

Related stories

CM Mann: जम्मू कश्मीर के पुंछ में अभी कुछ दिनों के पहले आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में हमारे देश के चार जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों में दो पंजाब के रहने वाले थे जिनका नाम सैनिक सेवक सिंह और हरकृष्ण सिंह था। ऐसे में अब पंजाब के सीएम भगवंत मान इन शहीद जवानों के परिवार से मिलने उनके घर गए हुए हैं। सीएम मान ने परिवार के लोगों से मुलकात करके उनका दुख साझा किया है। इसके साथ – साथ परिवार के लोगों को भविष्य में भरण – पोषण को लेकर किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सीएम ने दोनों ही परिवार के लोगों को एक – एक करोड़ रुपए का चेक भी दिया है। इस दौरान सीएम मान ने एक बड़ी घोषणा भी की है।

शहीद के नाम बनेगा स्टेडियम

पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य के सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हैं। ऐसे में अभी कुछ दिनों पहले पंजाब के दो जवानों के शहीद होने की खबर सुनकर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करने पहुंच गए। इस दौरान सीएम मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बहुत जल्द पंजाब के बठिंडा के समीप के गांव में बहुत बड़ा स्टेडियम बनवाया जाएगा। वहीं सीएम मान ने पंजाब में बढ़ रहे नशे के मुद्दे को लेकर भी अपनी बात को रखा। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस लगातार नए तरीके से काम कर रही है। राज्य के अलग – अलग जिलों से तस्करों को पकड़ने का काम चल रहा है। नशा तस्कर कोई भी होगा उसे पंजाब की पुलिस छोड़ेगी नहीं। अगर पुलिसकर्मी इन्हें पकड़ने में किसी भी तरह की कोताही करते हैं तो उनके खिलाफ भी शख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Punjab Appointment Letters: CM Mann ने 409 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त कर्मियों को दी बधाई

शहीद सैनिक हरकृष्ण सिंह के नाम पर होगा सरकारी स्कूल का नाम

पंजाब के ही रहने वाले दूसरे सैनिक हरकृष्ण सिंह के घर वालों से भी मिलने सीएम मान बुधवार को पहुंचे हुए थे। इस दौरान सीएम मान ने परिवार के लोगों का दुख बांटते हुए कहा कि पंजाब ही नहीं बल्कि पूरा देश सिपाही हरकृष्ण सिंह का कर्जदार है। उनका यह बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान सीएम मान ने ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही गांव के एक सरकारी स्कूल का नाम, सड़क का नाम, साथ ही सरकारी स्कूल में प्रतिमा का निर्माण शहीद के नाम पर करवाया जाएगा। इन दोनों शहीद के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।

ये भी पढे़ं: CM Mann Praises Punjabis: सीएम मान बोले- ‘शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया’

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories