Home ख़ास खबरें CM Mann Praises Punjabis: सीएम मान बोले- ‘शांति बनाए रखने के लिए...

CM Mann Praises Punjabis: सीएम मान बोले- ‘शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया’

0
CM Mann Praises Punjabis
CM Mann Praises Punjabis

CM Mann Praises Punjabis: पंजाब पुलिस ने कल यानी रविवार को वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को NSA के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के 3 करोड़ लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि- ‘मैं शांति के लिए एक साथ खड़े होने के लिए पंजाब के तीन करोड़ लोगों का शुक्रगुजार हूं। हमने ऐसी कोई घटना नहीं देखी, जो शांति और स्थिरता को नष्ट कर सके।’

‘बहुत-बहुत शुक्रिया’

सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि-‘साहिब ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया। बिना किसी रक्तपात और गोली चलाए पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की। इस दौरान शांति बनाए रखने और पंजाब सरकार का साथ देने के लिए जनता का बहुत-बहुत शुक्रिया।’

‘जनता की सुरक्षा हमारा फर्ज’

मान ने कहा कि- ‘पंजाब के साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा हमारा फर्ज है। ये फर्ज हम निभाते रहेंगे। जो लोग देश की अमन शांति या कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे उन पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। हम किसी बेकसूर को तंग नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 35 दिनों में सारे पंजाबियों का धन्यवाद जिन्होंने अमन शांति बनाकर रखी। मैं पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखना और अमन शांति बनाए रखना आप सरकार की जिम्मेदारी है। आप सरकार में पंजाब तरक्की करेगा।’

‘आप सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है’

मान ने कहा कि- ‘मेरे पास शनिवार को ही सूचना आ गई थी। मैं पूरी रात नहीं सोया और हर पल का अपडेट लेता रहा। मान ने कहा कि बिना एक भी गोली चलाए हमने रविवार को अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आप सरकार लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए काम कर रही है। जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।’

ये भी पढ़ें: CM Mann on Amritpal Singh: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले सीएम मान, कहा- ‘हम 18 मार्च को भी पकड़ सकते थे, लेकिन…’

Exit mobile version